इटारसी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में इटारसी शहर की रैकिंग को और बेहतर करने की मंशा से नगरपालिका प्रशासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस सर्र्वे में हर सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन पर अंक मिलना है। यही अंक रैंकिंग को बनाने और बिगाडऩे का काम करेंगे। इन अंकों को हासिल करने के लिए हर सेगमेंट में नपा प्रशासन पूरी ताकत से लगा है। इसी सर्वेक्षण में ऑन लाइन फीडबैक का माध्यम भी नगरपालिका की स्थिति मजबूत करेगा। इसे देखते हुए इटारसी नगरपालिका ऑनलाइन फीड बैक की स्थिति को सुधारने के लिए हर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद की स्वच्छता टीम द्वारा कॉलेज में छात्रों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु ऑनलाइन लिंक के माध्यम से फीडबैक लिया गया। कॉलेज प्रशासन के साथ ही नगर पालिका की टीम ने युवाओं की ओर से पूछे गए स्वच्छता से संबंधित मामलों की चिंताओं और प्रश्नों का जवाब दिया और स्वच्छता को लेकर दिए गए बेहतर सुझावों को भी दर्ज किया। एमजीएम कॉलेज के वाणिज्य प्रांगण में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के फीडबैक को लेकर व्यापक छात्र प्रतिक्रिया ली गई। इस पहल में छात्रों को उनके अनुभवों, सुझावों और कॉलेज पर्यावरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में चर्चा करने का मौका मिला। छात्रों से प्रोएक्टिव रूप से प्रतिक्रिया लेकर ऑनलाइन दर्ज उन्हें किया गया। ज्योतिर्मय कोचिंग क्लास के परिसर में रोहित सिंह तोमर के मार्गदर्शन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए व्यापक फीडबैक संग्रहण अभियान किया गया। छात्रों को उनके आसपास की सफाई मानकों के बारे में अपनी राय और अभिव्यक्ति व्यक्त दर्ज करने का मौका दिया गया। शिक्षक रोहित सिंह तोमर के माध्यम से छात्रों को सफाई के प्रति उनकी जिम्मेदारी की भावना को विकसित करने की महत्वपूर्ण बातों से अवगत करवाया गया। इस मामले में नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे 2023 में हमें इटारसी शहर को नंबर एक स्थान पर लाना है। जनता को भी इस अभियान में सहयोग करना चाहिए। ऑनलाइन फीडबैक सिस्टम पर भी मार्किंग है इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऑनलाइन फीडबैक दर्ज कराना चाहिए ताकि हमारे शहर की रैंकिंग सुधरे। नपा सीएमओ ऋतु मेहरा ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण सर्वे 2023 के लिए जो मानक तय किए गए हैं उन पर नगरपालिका पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश कर रही है।
