राहुल शरण। नर्मदापुरम जिले की हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली नर्मदा पुरम विधानसभा में टिकट के लिए किस्मत आजमाने का दौर तेजी से चल रहा है। इस विस से इस बार नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश शर्मा भी टिकट की दौड़ में हैं। उन्होंने पत्रकारों के बीच खुलकर कहा कि उनकी इच्छा तो नर्मदापुरम से चुनाव लडने की है मगर ये पार्टी पर है कि वो क्या सोचती है। डॉ राजेश शर्मा के इस कबूलनामे से राजनीतिक गलियारों में अब कानाफूसी तेज हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश शर्मा ने यह बात आनंदम।रिसोर्ट में पत्रकार वार्ता में कही।
लोकतंत्र के मंदिर से खुलते है रास्ते
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मंदिर का रास्ता राजनीति से जाता है। हमे लगता है कि हम वहां से समाज के लिए कुछ लौटाने का सोच सकते है। अभी तक वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में रहकर जनसेवा करते रहे हैं। राजनीति का क्षेत्र बड़ा होता है जहां से आप और बेहतर तरीके से और व्यापक पैमाने पर जनता की सेवा कर सकते हैं। उनका क्षेत्र भी नर्मदापुरम है और बहुत पहले से वे इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं इसलिए उनका मन तो नर्मदापुरम विस से लड़ने का है मगर ये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तय करना है। हमने पिछले चुनाव में उम्मीदवारी की थी मगर निर्णय पार्टी को लेना रहता है। पार्टी जो निर्णय लेगी हम उसका पालन करेंगे।
जिले में बहुत काम हो सकता है
उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले में अभी और काम करने की संभावना है। यहां स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर काम किया जा सकता है। यहां अच्छे शैक्षणिक संस्थान, छोटे मेडिकल कॉलेज, आईआईएम जैसे संस्थान लाए जा सकते हैं। युवाओं के रोजगार के लिए काम हो सकते हैं। कुल मिलाकर नर्मदापुरम जिले में अभी काम की बहुत संभावनाएं नजर आती हैं।
हर वार्ड=हर पंचायत में तैयार करेंगे युवा
हम आने वाले दिनों में हर वार्ड और हर पंचायत से 5-5 युवाओं का चयन करेंगे। इन युवाओं को हम इमरजेंसी में मरीजों को कैसे ट्रीट करना है उसकी ट्रेनिंग देंगे। इसका फायदा यह होगा कि अगर आपके आसपास अगर कोई इमरजेंसी होती है तो आप उनको बुलाकर उनकी मदद ले सकते हैं। इससे ये लाभ होगा कि मरीज को सही समय पर प्राथमिक उपचार मिल सकेगा और उसकी हालत स्टेबल हो जायेगी जिससे उसे बाद उचित उपचार लेने के लिए समय मिल सकेगा। हम बहुत जल्द ही इस कार्य को चालू कर देंगे।