मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने उसका सरकारी अस्पताल से थाने तक जुलूस निकाला। रेप जैसा घिनौना अपराध और वो भी एक नाबालिक कें साथ करने वाले आरोपी साजन भाट के चेहरे पर पश्चाताप का भाव होना चाहिए था मगर पुलिस के जुलूस में वो उसके चेहरे पर नजर नहीं आया बल्कि वो पैदल चलते हुए पुलिसकर्मियों से हंसते बतियाते रहा। उल्लेखनीय है कि भाट मोहल्ले में रहने वाले आरोपी साजन भाट ने कुछ दिन पूर्व नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया था। वह घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। सिटी पुलिस ने आरोपी युवक का रेलवे स्टेशन मार्ग से थाने तक जुलूस निकाला। इससे पहले प्रशासन ने आरोपी का अवैध मकान को जेसीबी से तोड़ दिया था। सिटी पुलिस ने आरोपी को इटारसी न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।