इटारसी। शहर के गुड़ व्यवसाई के व्यवसाई बेटे की कार पलटने से घायल होने के बाद मौत हो गई। यह हादसा बाबई फोरलेन के पास सर्विस रोड के पास शाम 6 बजे हुआ। हादसे के वक्त युवक का बेटा भी उसके साथ था। संयोग से उसे कुछ नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शहर के गुड़ व्यवसायी प्रकाश गुजरानिया के पुत्र नितिन गुजरानियां अपनी कार से बाबई व्यवसाय संबंधी वसूली के लिए गए थे। बाबई से वसूली करने के बाद से इटारसी के लिए रवाना हुए थे शाम करीब 6 बजे फोरलेन पर बाबई सर्विस रोड के पास उनकी कार अचानक पलट गई हादसे में नितिन गुजरा निया घायल हो गये थे। जिन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
