इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन होने के बाद परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया। शाला के चेयरमैन प्रशांत जैन और रचना जैन ने पुष्पगुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आत्मानुशासन और अच्छा संगठन एक अच्छे नेता की पहचान होती है। कहा जाता है कि नेता जन्मजात होते हैं, शोधकर्ताओं का कहना है कि ये व्यक्तिगत विकास के गुण हैं। एक अच्छा नेता कल के भविष्य का निर्माता होता है जो सकारात्मक सोच एवं कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से अपना कार्य करता है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाने में विद्यालय अहम भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के सदस्यों से कहा कि जिम्मेदारी हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। जीवन में अनुशासन में रहकर सफलता हासिल की जा सकती है। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे।कलेक्टर नीरज सिंह ने हेड बॉय विशेष जैन, हेड गर्ल मिष्टी नवलानी के साथ अन्य मिनिस्टर को अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की रुपरेखा शिक्षिका जयंती राय द्वारा तैयार की गई। इस अवसर पर प्राचार्य वर्षा मिश्र, शिक्षक गुरप्रीत, सोनाक्षी अरोरा सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।
