इटारसी। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की पहल के बाद वार्ड 01 और 02 में रहने वाले हजारों लोगों के आवागमन की एक बड़ी परेशानी हल हो गई है।इस वार्ड की जनता ने त्रिशला नंदन गार्डन के बाजू से नाले पर आवागमन के लिए रास्ता बनाने की मांग की थी। त्रिशला नंदन गार्डन संचालक की सहमति के बाद नगरपालिका के लिए जनहित में रास्ता बनाने का काम आसान हो गया है। कुछ दिनों पूर्व इन वार्डों में रहने वाली महिलाओं ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा से मांग की थी कि उन्हें नेशनल हाईवे पर पहुंचने के लिए काफी घूमकर जाना होता है। यदि वे नगरपालिका का नाला जोकि त्रिशला नंदन गार्डन के साइड से होकर एनएच पर जाता है उसके साइड से होकर रास्ता बनवा दें तो वह सीधे एनएच पर पहुंच सकेंगी। जिस पर गंभीरता से कार्य करते हुए विधायक डॉ शर्मा ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे व प्रशासनिक अधिकारियों से जमीन के रिकार्ड व नक्शा निकलवाकर उसे जांचा और इसके बाद त्रिशला नंदन गार्डन के संचालक मुनमुन गोठी से चर्चा की। चर्चा सकारात्मक रही। स्थल निरीक्षण करते हुए तय हुआ कि नाले के ऊपर से सीमेंट की स्लैब डालकर नपा यहां 10 फीट चौडाई का रास्ता बनाकर देगी जो कि त्रिशला नंदन गार्डन के साइड से होकर नेशनल हाईवे पर पहुंचेगा। जल्द ही इसका काम चालू किया जाएगा। स्थल निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ शर्मा के साथ नपाध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, त्रिशला नंदन गार्डन के संचालक मुनमुन गोठी, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पार्षद जिमी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे सहित अन्य मौजूद थे। इस मुद्दे पर विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि जनता की मांग को ध्यान में रखकर गार्डन संचालक से सहयोग के लिए निवेदन किया था उन्होंने भी बिना देर किए जनहित के काम में सहमति दे दी है। जल्द ही काम चालू कराया जाएगा। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि नपा जल्द ही लोगों की तकलीफ दूर करने यहां मार्ग निर्माण कराएगी।