इटारसी। फोरलेन नेशनल हाईवे 46 पर सोमवार को दोपहर एक स्कूटी सवार युवक युवती पहुंचे थे। ये दोनों दोस्त थे और युवती को स्कूटी चलाना सीखना थी तो युवक उसे नेशनल हाइवे 46 यानी नये फोरलेन पर ले गया था मगर उन्हें ये नही पता था कि वहां उनका मौत इंतजार कर रही है। फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में युवक की जान चली गई और युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक का पहिया युवक के सिर पर से निकल गया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। ये हादसा इटारसी में पथरोटा पुलिया के पास ओबैदुल्लागंज- बैतूल नेशनल हाईवे 46 पर हुआ। जानकारी के अनुसार गौतम पिता राजेन्द्र धुर्वे निवासी रामनगर रसूलिया 19 वर्ष, अपनी मित्र पूनम पिता रामकृष्ण काजले 19 निवासी धांई के साथ घूमने निकला था। फोरलेन पर घाटली के पास उन्हें ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना लगते ही हाईवे की पेट्रोलिंग टीम के सदस्य और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी। हाईवे किनारे मौजूद लोगों ने बताया कि गौतम अपनी मित्र को स्कूटी चलाना सिखा रहा था, तभी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने पर वह ट्रक की चपेट में आ गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। नीचे गिरते ही ट्रक का पहिया युवक के सिर के ऊपर से निकल गया जिससे गौतम की मौके पर मौत हो गई। स्कूटी पर बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसको बेहोशी की अवस्था में इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पथरोटा थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि गौतम के शव को इटारसी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया है। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। गौतम धुर्वे वर्धमान फैक्ट्री में नौकरी करता था। वह 12 वीं तक पढ़ा है। पूनम इटारसी के कॉलेज ग्रेजुएशन कर रही है।पथरोटा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण चौहान ने कहा कि यदि युवक हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच सकती थी। दरअसल, ट्रक का पहिया उसके कंधे से होकर सिर पर निकला, उसने हेलमेट लगाया होता तो सिर्फ कंधा जख्मी होता।