जिन सड़कों पर कराया गया डामरीकरण, उन सडकों से स्टेट क्वालिटी मॉनिटर टीम ने लिए डामर के सैंपल….

इटारसी। नगर पालिका इटारसी द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत बनाई जा रही सड़कों की जांच के लिए भोपाल से स्टेट क्वालिटी मॉनिटर टीम का एक दल इटारसी पहुंचा। टीम के सदस्यों ने जिन भी सड़कों पर डामरीकरण किया गया था वहां पहुंचकर एक बाई एक का पिट बनाकर डामर का सैंपल लिया। इस सैंपल की थ्री लेयर जांच होगी। जांच करने के लिए स्टेट क्वालिटी मैनेजर नागेंद्र प्रताप सिंह, डिविजनल इंजीनियर श्वेता सुमन की टीम इटारसी पहुंची थी।
इटारसी नगर पालिका की एई मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि प्रत्येक सड़क पर एक बाय एक का पिट स्टेट क्वालिटी मॉनिटर टीम ने निकाला। सुश्री चौधरी ने बताया कि इनकी थ्री लेयर जांच होगी। सुश्री चौधरी ने बताया कि सुबह से आज शहर कि प्रत्येक सड़कों टीम पहुंची, जहां पर डामरीकरण हुआ है। सड़को के डामरीकरण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कायाकल्प योजना पर बहुत क्वालिटी से काम हो इसके लिए स्टेट क्वालिटी मॉनिटर बनाए हैं। यह तीन तरह की जांच करेंगे। इसी के तहत टीम इटारसी आई। नपाध्यक्ष चौरे ने कहा कि जनता का पैसा जनता के उपयोग के लिए बन रही सड़क पर ठीक ढंग से लगा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए ही यह टीम कार्य कर रही है। ताकि जनता को एक सुव्यवस्थित और क्वालिटी वाली सड़क मिले।