कार के कांच से बदल गई गोली की दिशा वर्ना युवक की जान चली जाती…

नर्मदापुरम। रविवार सुबह सात बजे एक युवक पर फायरिंग कर उसकी जान लेने की कोशिश हुई। युवक की किस्मत अच्छी थी कि कार के कांच लगे होने से गोली डायरेक्शन से भटककर बाह में लगी जिससे उसकी जान बच गई। हत्या का प्रयास करने की यह वारदात होमगार्ड ऑफिस के पीछे कोठी बाजार में हुई। जानकारी के अनुसार कोठी बाजार निवासी शिवम् तिवारी अपनी मां के साथ कार से कहीं जाने निकले थे। होमगार्ड ऑफिस के पीछे कोठी बाजार में उनकी कार पर मोटरसाइकिल चालक युवकों ने गोली चलाई। संयोग से गोली शिवम् की बाहों में गोली लगी जिससे उसकी जान बच गई। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त शिवम् तिवारी की मां भी कार में बैठी थी। मामला पुराने पैसों को लेकर बताया जा रहा है। पूर्व में भी आनंद नगर स्थित लाज के सामने गोली चली थी। यह मामला उससे संबंधित ही है। गोली चलाने वाला किसी बिल्डर का पुत्र बताया जा रहा है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर एंबुलेंस पहुंची एवं घायल को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुटी। फायरिंग की इस घटना में गोली कांच तोड़ती हुई शिवम् की बाह में लगी। अगर गोली सिर में लग जाती तो युवक की जान भी जा सकती थी। इस घटना से घायल की मां भी घबराई हुई है। कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने बताया कि घटनाक्रम को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।