इटारसी। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 10 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाली 66 वी राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित होगी, जिसके लिए मध्य प्रदेश की चयन ट्राइल भोपाल में 23 एवं 24 जून को भोपाल में आयोजित हुई।
जिसमें शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के 9 संभाग सहित जनजाति कार्य विभाग की खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई।
उल्लेखनीय है कि नर्मदा पुरम संभाग के शहर इटारसी से अक्षत तिवारी पिता प्रीतम तिवारी ने 19 वर्ष बालक फुटबॉल की मध्य प्रदेश टीम में अपनी जगह बना लीहै।
अक्षत नर्मदा पुरम संभाग का एकमात्र खिलाड़ी है। रेलवे वॉइस फुटबॉल क्लब का खिलाड़ी होने के साथ-साथ यह डीपी दुबे मेमोरियल विद्यालय का छात्र है, जिसने मध्य प्रदेश की बालक फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाई है।
अक्षत 1 तारीख से 9 तारीख तक आयोजित होने वाले फ्री नेशनल गेम प्रशिक्षण लेगा और साथ ही 10 तारीख से 13 तारीख तक आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।
छात्र के चयन होने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम श्री अरविंद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी एस बिसेन ,संभागीय खेल अधिकारी गजेंद्र सुराजिया,अश्वनी मालवीय, जिला फुटबॉल संघ सचिव दीपक परदेसी, प्रीतम तिवारी, फाइटर क्लब के अध्यक्ष श्री सत्यम अग्रवाल एवं फाइटर क्लब प्रमुख श्री भागवत सिंह रेलवे वॉइस फुटबॉल क्लब के समस्त खिलाड़ी,गुरमुख सेनी, उमेश बरैया, राजेश विलिया, संतोष यादव, अरविंद शर्मा, रेलवे की दोनों यूनियन सहित जिले के फुटबॉल क्लब सदस्यों ने उत्साह के साथ बधाई दी है।