पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लालटेन देने की कोशिश, पुलिस और युवा भाजपा नेताओं की पुलिस से झूमाझटकी


इटारसी। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नगर आगमन पर युवा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा को अंधेरे का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए विरोध में लालटेन भेंट स्वरूप देने और उनके आगमन का विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की। विरोध प्रदर्शन की मंशा से भाजपा के युवा नेता और कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक पर एकत्रित हुए जहां पुलिस प्रशासन से युवाओं की झड़प हुई। पुलिस ने लालटेन युवा भाजपा नेताओं को लालटेन दिखाकर विरोध करने का मौका नही दिया और लालटेन पहले ही जब्त कर ली। प्रदर्शन के दौरान नपा में स्वास्थ्य सभापति और भाजपा पार्षद राकेश जाधव ने कहा कि आतंकियों से प्रेम रखने वाले, देशद्रोहियों का बचाव करने वाले अंधेर के उपासक दिग्विजय सिंह को भेंट स्वरूप लालटेन देने का मतलब ये है कि उन्हें याद रहे की किस तरह उन्होंने अपने शासन में प्रदेश का बंटाधार किया है और प्रदेश को अंधेरा प्रदेश बना कर बीमारू राज्य बना दिया था। अब इटारसी की पावन धरती के माहोल को खराब न करे इसलिए उनका विरोध किया जा रहा है।
सभापति मनजीत कलोसिया ने कहा कि दिग्गी राजा के कार्यकाल की बिजली कटौती ने बच्चो का भविष्य खराब किया। अब रिटायरमेंट की उम्र में वो देश का माहोल खराब न करे इसलिए आज युवा सड़को पर आए हैं। इस प्रदर्शन में पार्थ राजपूत,शशांक मालवीय,सजल अग्रवाल, असलम खान, शेंकी चुटीले,विशाल कुशवाह,बेअंत बंजारा,गौरव बड़कूर,शुभम ठाकुर,डबलू यादव,रोहित वैषकर,चिंटू सेन,अमन लालवानी,अंकित सोनी,करन बरगले,रोहित साल्वे,मुकेश पटेल,अदित आचार्य,शिवप्रताप भदौरिया,शैलेश योना,नारायण चौरासिया, हर्षत चावरिया,राहुल मेहरा, मनीष यादव,संजय मालवीय,अमित भाट,रिंकू,हैप्पी शर्मा,सुमित सैनी मुख्य रूप से मौजूद थे।