इटारसी। कायाकल्प अभियान के तहत इटारसी शहर की प्रमुख सड़कों के उन्नयन के लिए जयस्तंभ चौक पर भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन ने शहर की प्रमुख सड़कों के उन्नयन के लिए करीब ढाई करोड़ की राशि उपलब्ध कराई है। जल्द ही इन सड़कों के उन्नयन का काम प्रारंभ हो जाएगा जिससे जनता को आवागमन की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि जनता ने शहर के विकास की बागडोर युवा नपाध्यक्ष पंकज चौरे को सौंपी। उस जिम्मेदारी को वे बखूबी निभा रहे हैं। शहर में कायाकल्प अभियान के माध्यम से सड़कों की सूरत बदलने जा रहे है। जनता स्वच्छता में सहयोग देगी तो शहर का सचमुच में कायाकल्प हो जायेगा। नपा द्वारा करीब 54 करोड़ की नर्मदा जल योजना पर भी काम किया जा रहा है। हमारे ही कुछ साथी आरोप लगाते थे कि तवा नदी से पानी नहीं आएगा। 24 करोड़ की योजना बर्बाद कर दी गई है उनको नपाध्यक्ष ने वार्ड 1 में तवा नदी का ही पानी पाइप लाइन से पहुंचाकर जवाब दे दिया है। कायाकल्प अभियान-2 के तहत जल्द ही 3 करोड़ 75 लाख की राशि भी मिलेगी जिससे और भी सड़कों की सूरत सुधरेगी।नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता शहर का विकास है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में शहर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। कायाकल्प अभियान के माध्यम से सड़कों का उन्नयन कार्य भी उन्हीं के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। पिछले दस साल में सांसद राव उदयप्रताप सिंह और विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के माध्यम से 600 करोड़ के काम हुए हैं। इसके लिए हम सब दोनो वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभारी हैं। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने शासन की कायाकल्प योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे शहर का सौंदर्यीकरण होगा। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, पार्षद कीर्ति दुबे, पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया, पार्षद राजेश्री रमेश धूरिया, एमजीएम कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष नीरज जैन, जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, पार्षद राहुल प्रधान, पार्षद अमृता ठाकुर, मनीषा अग्रवाल, कुंदन गौर, शुभम गौर, मंजीत कलोशिया, नाजिया बेगम, मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक महतो, राहुल चौरे, जयकिशोर चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
मंच से कटाक्ष को रोका
अपने विरोधियों पर शब्दों के तीखे प्रहार से पानी- पानी करने का हुनर रखने वाले विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कायाकल्प अभियान के कार्यक्रम में मंच से कांग्रेस और कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का नाम लेकर अपनी बात रखने का ट्रेक पकड़ा ही था कि उनकी नजर मंच पर बैठी भाजपा पार्षद कीर्ति दुबे पर पड़ी तो उन्होंने अपने शब्दों के हमलों को रोक लिया और कहा कि दीदी बैठी है इसलिए अब कुछ नहीं बोलेंगे।