एनएसयूआई ने जलाया शिक्षा मंत्री का पुतला, भाजपा सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी….

नर्मदापुरम। भाजपा सरकार की गलत शिक्षा नीति और विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए एनएसयूआई ने शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एनएसयूआई पदाधिकारियों ने 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन भी प्राचार्य को सौंपा। एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बलबीर चौहान ने कहा कि ये पेपर लीक की सरकार है । एक तरफ तो जहां पेपर लीक करके छात्रों का भविष्य खराब कर रही है वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों से पूरक परीक्षा के नाम पर लाखों रुपए की लूट विभाग कर रहा है और उन्हें पुनः जांच तथा रिटोटलिंग का विकल्प भी नहीं दिया जा रहा । मुख्य छात्र रितिक चौहान ने कहा बच्चों को जिस ओएमआर में पूरक है उसे बच्चों को दिखाई जाए इससे छात्रों को अपने परिणाम के प्रति संतुष्टि भी होगी और वह अपनी गलती को समझ कर उन्हें सुधार भी कर सकते है । मुख्य छात्रा रिमझिम संतोरे ने कहा कि एक साथ इतने विद्यार्थियों को पुनः पूरक आना महाविद्यालय की योग्यता पर भी प्रश्नचिन्ह है । अतः सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करें कि किन मापदंडों के आधार पर इतने सारे छात्रों को पुनः पूरक आ रही है और यदि पुनः पूरक आ रही है तो महाविद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता, शिक्षकों की शिक्षण पद्धति और महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही की जांच निष्पक्ष रुप से होनी चाहिए। एनएसयूआई प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तफा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास आर्य ने कहा कि जिन बच्चों को पूरक आ रही है उनकी नियमित कक्षा प्रारंभ हो और पूरक परीक्षा का समय भी इस प्रकार निर्धारित किया जाए कि बच्चे पूरक में पास होकर सेकंड ईयर में प्रवेश ले सके। इस अवसर पर इसरार खान, यश राठौर, अफराज़ खान, कृष्णा यादव, हर्ष मलैया, रितिक चौहान, ऋषभ धुर्वे, रोहित मालवीय, रोनित चौहान, गगन गलोनी, गौरव गलोनी, राज, सोनम तोमर, ऋतु यादव, सिवनी धुर्वे, रोहित यादव, आयुष घुरेले, अनिरुद्ध यादव, राज मेहरा, शुभम यादव,ऋतु राजपूत, अंजना पवार, मुस्कान मोरे, विशाल मेहरा, सूरज सैनी, रोहित परिहार, अनुज यादव उपस्थित रहे।