विधायक डॉ शर्मा का कांग्रेस पर हमला, 1990 के पहले तक शहर में बना रखा था गुंडाराज…

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 को जीतने के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। भाजपा बूथ विजय संकल्‍प अभियान के जरिए कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का मंत्र दे रही है। इसी क्रम में पुरानी इटारसी भाजपा मंडल द्वारा आवाम नगर के पशुपतिनाथ धाम मंदिर के गार्डन परिसर में एक कार्यकर्ता सम्‍मेलन का आयोजन किया। इस कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्‍यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीतने का फार्मूला बताया। उन्‍होंने कहा जनता के साथ सतत संपर्क चुनाव जिताता है। उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा नवम्‍बर में चुनाव है इसलिए अब संगठन के प्रत्‍येक कार्यक्रम चुनाव जीतने के लिए ही हैं। विधायक  डॉ शर्मा ने कहा कि हमारा अपना-अपना बूथ ही अपना चुनाव क्षेत्र है।  उन्‍होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश में  हमें 230 विधानसभा सीट में से सरकार बनाने के लिए 117 सीट चाहिए होती हैं,  लेकिन डॉ सीतासरन शर्मा सिर्फ एक सीट जितवा सकता है। डॉ शर्मा ने कहा कि जब हम अपनी विधानसभा की सीट जिताते हैं तो सरकार बनती है और जब आप बूथ जिताते हैं तो विधायक बनता है। और विधायक बनता है तो सरकार बनती है। इसलिए हमें अपने अपने बूथ को जितना है, उसकी चिंता करनी है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि अब हमें अपने अपने वार्ड में जनता से सतत संपर्क रखना है, हम सर उठाकर चुनाव में जाएंगे। हमारे पास बहुत उपलब्धियां हैं, हमें नौजवान साथियों को बताना होगा कांग्रेस के शासन में शहर में चौडी सडकें नहीं थीं, हमें तुलना करके बताना होगा। नागरिकों को बताएं कि ये जो चौडी सडकें हैं वह हमारे कार्यकाल में बनी। उन्‍हें डायवर्सन रोड, जुझारपुर रोड, मरोडा रोड और नाला मोहल्‍ला में 40 फीट चौडी सडकें गिनाएं। कांग्रेस के समय में किसी ने ऐसी कल्‍पना नहीं की होगी। डॉ शर्मा ने कहा कि एक समय था जब बंगलिया, पीपल मोहल्‍ला, नाला मोहल्‍ला, गरीबी लाइन में नागरिक दिन में भी जाने से थर-थर कांपते थे। 1990 के बाद यह गुंडाराज हमनें, हमारी सरकार ने खत्‍म किया। हमें शहर के नागरिकों को याद दिलाना पडेगा कि ओवरब्रिज 14 साल में बनकर तब तैयार हुआ जब हमनें कई बार धरना आंदोलन लिए। क्‍योंकि कांग्रेस की सरकार तो ठेकेदार से कमीशन लेकर प्रोजेक्‍ट पर क्‍या चल रहा है भूल जाती थी। जबकि हमनें नर्मदापुरम डबल फाटक का ओवर ब्रिज कम समय में बना दिया। जबकि बीच में दो साल कोरोना और डेढ साल कांग्रेस की सरकार में काम बंद रहा। डॉ शर्मा ने कहा कि हम अब सोनासांवरी का ओवर ब्रिज भी बना रहे हैं। 

कांग्रेस के सपने को चूर करना है- नपाध्यक्ष नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि  हमें 51 प्रतिशत से ज्‍यादा वोट अपने अपने बूथ में लाना है। हम सत्‍ता में सुख भोगने नहीं आते, हम अंतिम व्‍यक्ति के दुख दर्द दूर करने के लिए आते हैं। नपाध्‍यक्ष चौरे ने कहा कि 2003 के पहले प्रदेश में किसी ने कल्‍पना नहीं की थी कि इस तरह की लोक कल्‍याणकारी सरकार भी कभी आएगी। हमारी सरकार सीएम शिवराज के नेतृत्‍व में अनेकों योजनाएं लाई हैं। अभी मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नई योजना लाडली बहना योजना लाए हैं। हमारी सरकार बडे विजन के साथ काम करती है। नगरपालिका अध्‍यक्ष  चौरे ने कहा कि सत्‍ता जाने का कभी डर नहीं है, यह शाश्वत नहीं होती, लेकिन डर इस बात का है कि सत्‍ता चोरों के हाथ में नहीं जानी चाहिए। यदि सत्‍ता किसी गलती से इनके हाथ चली गई तो वह प्रदेश को, समाज को विकास से 50 साल दूर कर देंगे। समाज से एक गलती हो गई तो समाज को वापस पटरी पर आने में समय लगेगा। नपाध्‍यक्ष  चौरे ने कहा कि अभी पंद्रह महीने की कमलनाथ सरकार इसका जीता जागता उदाहरण है। वे आए तो सारी सरकारी योजनाएं बंद कर दी। जबकि जनता से वादे बडे बडे किए थे। हमें जनता को बताना है कि ये कांग्रेस झूठे वादे करती है। हमें कांग्रेस का सरकार में आने का सपना चूर चूर करना है। उन्‍होंने कहा कि सरकार और जनप्रति‍निधियों ने अपना काम कर दिया है अब हम कार्यकर्ताओं को काम करना है हम जो मेहनत करेंगे तो उसका परिणाम सरकार के रूप में आएगा।  कार्यक्रम में मुख्‍य रूप से भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, भाजपा जिला मंत्री उमेश पटेल, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी,भाजपा मंडल अध्‍यक्ष भाजपा पुरानी इटारसी मंयक मेहतो,अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्‍यक्ष राजू बकोरिया,मंडल महामंत्री गोविंद मेहतो,महिला मोर्चा जिला मंत्री ममता मालवीय,पार्षद जिम्मी केथवास,मीरा राजकुमार यादव,ज्योति राजकुमार बावरिया,विधायक प्रतिनिधि शशांक मालवीय,नाफिज सिद्धकी,बसंत चौहान,शमीना सिद्धकी,महामंत्री राजकली बावरिया,बूथ अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौहान,रामलखन चौरे,सोहन बावरिया,इंद्रजीत मालदार,कल्लू गोलंदाज,जितेंद्र यादव,आकाश यादव,सतीश पटेल सहित अन्‍य मौजूद थे।