नर्मदापुरम। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता कमल पटेल ने स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से मुलाकात कर प्रदेश सरकार द्वारा किसान हितैषी किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में गए पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र और पूर्व मंत्री दीपक जोशी से जुड़े सवाल पर उन्हें एक मामूली पत्ता बता दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी विचारधारा का वृक्ष है और दीपक जोशी उस वृक्ष के पत्ता मात्र हैं। एक पत्ते के अलग होने से पेड़ को कोई फर्क नही पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब किसानों की आय दुगनी हुई है और किसान कर्ज मुक्त होकर कृषि कार्य भी कर रहे हैं। किसानों के लिए प्रदेश एवं केंद्र की सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि किसान कल्याण निधि ने उनके जीवन में बदलाव लाया है। पहले छोटे किसान आत्महत्या करते थे अब ऐसे मामले सामने नहीं आ रहे हैं। खेती लाभ का धंधा बन रही है पढ़े-लिखे युवा भी खेती में आकर्षित हो रहे हैं। इस अवसर पर मीडिया द्वारा गेहूं खरीदी केंद्रों पर हो रही अनियमितताओं सहित वेयरहाउस में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि शिकायत मिलने पर वह कार्यवाही करेंगे। इस दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक की भी कृषि मंत्री को शिकायत की गई है कि उनके द्वारा उपार्जन केंद्रों से संबंधित जानकारियां नहीं दी जाती है तो कृषि मंत्री द्वारा मीडिया को अपना मोबाइल नंबर दिया गया कि कोई भी गड़बड़ी की वह शिकायत उन तक पहुंचाएं, ऐसे गंभीर मामलों पर वह त्वरित कार्यवाही कराएंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल पर कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो जायेगा। भाजपा की सरकार बनना निश्चित है।