एक दर्जन ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने के निर्णय से भड़के खानपान ठेकेदार, भोपाल में अधिकारी से हुई दो टूक बात…

इटारसी// रेलवे ने पिछले दिनों इटारसी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्म पर आने वाले ट्रेनों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है इस शेड्यूल के तहत कई ट्रेनें उनके पुराने प्लेटफार्म की जगह नए प्लेटफार्म पर लेना तय किया गया है। बस यही निर्धारण विवाद का का कारण बन गया है। ट्रेनों के प्लेटफॉर्मो में बदलाव के निर्णय पर उंगलियां उठने लगी हैं और इसे सांठगांठ के चलते तैयार शेड्यूल बताया जा रहा है। इटारसी जंक्शन के कुछ खानपान ठेकेदारों ने इसी मामले को लेकर रेलवे के आला अधिकारियों से मुलाकात की।
आपको बता दें कि पिछले दिनों रेलवे ने जो शेड्यूल नारी किया है उसमें एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के प्लेटफार्म बदलने से खानपान ठेकेदारों के सामने नुकसान के हालात बन सकते हैं। प्लेटफार्म क्रमांक 4 एवं 5 पर खानपान ठेके संचालित करने वाले ठेकेदार एवं उनके मैनेजर इसलिए नाराज हैं क्योंकि उक्त प्लेटफार्म पर आने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें को कथित रूप से अन्य खानपान ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य उन्हें प्लेटफार्म नंबर 6 एवं 7 पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसमें।स्थानीय रेल प्रबंधन की मिलीभगत की बातें भी कही जा रही हैं। रेलवे के इस निर्णय से नाराज आधा दर्जन से ज्यादा खानपान ठेकेदार रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे जहाँ उन्होंने दो टूक बातें अफसरों से की।
खानपान स्टाल संचालित करने वाले ठेकेदारों का कहना है कि वे ट्रेन संख्या के आधार पर ही टेंडर डालते हैं। ऐसे में उक्त प्लेटफार्म से एक साथ एक दर्जन से ज्यादा कमाई वाली ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म पर शिफ्ट कर देना कहीं ना कहीं मिलीभगत के आरोप को बल दे रहा है। इस मामले में सीनियर डीसीएम प्रियंका दीक्षित ने कहा कि इस मामलेमें अभी कुछ नही कह पाएंगे। जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।