ओवर ब्रिज पर गड्ढे भरने का काम शुरू परेशान लोगों को मिलेगी राहत

इटारसी// सिटी थाने से ओवर ब्रिज पर रोटरी तक का हिस्सा बदहाल होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है पूरा नवरात्र का समय इन गड्ढों की सूरत सुधारने की मांग करते हुए बीत गया मगर जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जब नवरात्र का त्यौहार खत्म हो गया और सड़कों पर भीड़ का दबाव कम हुआ तब विभाग को मेंटेनेंस की फुर्सत मिली है ओवर ब्रिज के इस हिस्से के मेंटेनेंस का काम चालक हो गया है ओवर ब्रिज के इस हिस्से के गड्ढों की रिफलिंग होने से लोगों को आवागमन में बहुत कुछ राहत मिलने की उम्मीद है आपको बता दें कि सिटी थाने से ऊपर तक का हिस्सा ब्रिज कारपोरेशन के अधीन है इस हिस्से में मेंटेनेंस की पूरी जिम्मेदारी ब्रिज कारपोरेशन की है मगर विभाग के जिम्मेदार इसके मेंटेनेंस को लेकर गंभीरता नहीं बरतते हैं जब तक विभाग बजट नहीं होने का रोना रोकर जनता को परेशान होने उसके हाथ पर छोड़ देता है ब्रिज के इस हिस्से की सूरत करीब 1 साल से बदरंग पड़ी है मगर इसकी सुध लेने की याद ब्रिज कारपोरेशन को नहीं है पिछले दिनों शांति समिति की बैठक में भी ओवर ब्रिज के बदतर हालातों पर चर्चा हुई थी बावजूद उसके पूरे नवरात्र में मेंटेनेंस का काम नहीं हो पाया था अब जब यह काम चालू हुआ है तो यहां से आवागमन करने वाले लोगों को आने वाले दिनों में इन गड्ढों से होने वाली परेशानी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद नजर आ रही है