नर्मदापुरम। जिला कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जयस्तंभ पर संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया गया। यह सत्याग्रह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म किए जाने के मुद्दे को लेकर किया गया। कांग्रेसियों ने इस सत्याग्रह में मोदी सरकार को जमकर कोसा और उसे लोकतंत्र की हत्यारिन तक बताया। सत्याग्रह के माध्यम से नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा पर भी शब्दों के तीखे बाण चलाए गए। संकल्प सत्याग्रह में पूर्व मंत्री विजय काकूभाई ने मोदी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर रही है । पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल है, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, जनता का पैसा अडानी की जेब में जा रहा है और मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए विपक्ष के नेता पर प्रहार कर रही है। पूर्व विधायक ओम रघुवंशी ने कहा कि आज मोदी सरकार में जनता की जेब पर डाका डाला है जिससे जनता को भारी नुकसान हो रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने कहा कि मोदी सरकार भले ही राहुल गांधी का बंगला खाली करा ले, लेकिन जिले के हर कांग्रेसी का घर राहुल गांधी का घर है । धरने में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संध्या शाह, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस पटेल, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, चंद्रगोपाल मलैया, सोहागपुर पूर्व अध्यक्ष संतोष मालवीय ,बीनू बुधौलिया, महेश पांडेय, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सैनी, पूर्व पार्षद कुलदीप राठौर, समीर शर्मा, इटारसी नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल, हेमचंद्र कश्यप, संजय गिल्ला, कपिल यादव, राधेश्याम पटेल, अज़हर खान, आदिल फ़ाज़ली ने भी अपनी बात रखी ।
राहुल गांधी के बहाने स्थानीय विधायकों को कोसा-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हुई कार्यवाही को लेकर हुए संकल्प सत्याग्रह में कांग्रेस नेताओं ने नर्मदापुरम जिले के स्थानीय विधायकों को भी जमकर कोसा। वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन झलिया, प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल, इटारसी के पूर्व अध्यक्ष पंकज राठौर ने जहां नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के परिवार की जमीन, आपराधिक लोगों को संरक्षण देने और नर्मदापुरम में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर आंख बंद करने का आरोप लगाया। वहीं किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय बाबू चौधरी ने कहा कि नर्मदापुरम विधायक ने इटारसी -नर्मदापुरम को मिलाकर ट्विन सिटी बनाने का झूठ बोला था। अब कहां गई उनकी वे बातें। जिले में भाजपा के विधायक नर्मदा नदी से रेत चोरी कर उसे खोखला करते हैं और जनता में भले बने रहने के लिए नर्मदा किनारे कथा भी कराते हैं। कांग्रेस नेता कमल रघुवंशी ने नर्मदापुरम विधायक और सिवनी मालवा विधायक पर अनेक आरोप लगाए।
इंदौर हादसे के कारण अर्थी दहन किया स्थगित। जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने धरने के बाद प्रस्तावित मोदी सरकार की अर्थी और पुतला दहन कार्यक्रम स्थगित कर इंदौर बाबड़ी हादसे में मृत लोगों एवं दो पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार और संतोष गौर के परिवार में परिजनों के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी अनोखीलाल राजोरिया, रश्मि दीक्षित, मीना वर्मा, बलवीर चौहान, केलू उपाध्याय, बबलू राठौड़, कृष्णा चौहान, बिजेंद्र राजपूत, सत्यम तिवारी, विक्की आर्य, दीपक सिसोदिया, प्रेमसिंह सोलंकी, प्रताप ठाकुर, कुसुम तोमर, पुष्पलता जैसवाल, गोपाल कृष्ण तिवारी, उमाशंकर यादव, फैजान उल हक, रिज़वान, नवल पटेल, गुलाम हैदर, तुकाराम यादवेश, महिमा सचान, अमित खत्री, राहुल, अहमद खान, विकास पवार, भारत चौरे, हकीम खान, आज्ञा नागवंशी, दीपक बनोरिया, लखनलाल रघुवंशी, डीसी बाइयाँ, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। संचालन विचार विभाग जिलाध्यक्ष भूपेश थापक और आभार नेता प्रतिपक्ष अनोखेलाल राजोरिया ने किया ।