अवैध रेत परिवहन करते कीचड़ में फंसा बड़ा ट्रक, टीम ने किया वाहन जब्त…

नर्मदापुरम्। जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है। खदानों और नदियों के किनारों से रेत और मुरम बेधड़क चोरी हो रही है। रेत चोरी करने वालों की धरपकड़ इसी का प्रमाण है कि बेधड़क अवैध उत्खनन हो रहा है। खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात एक एलपी ट्रक को अवैध रेत परिवहन करते पकडा। इतने बड़े वाहन से रेत चोरी पूरे संगठित तौर पर होने वाले काम की तरफ इशारा कर रही है

खनिज एव राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने इटारसी- पाजंरा रोड पर देर रात एक एल पी ट्रक को पकडने मे सफलता प्राप्त की ।बताया जा रहा है कि ट्रक मे बगैर रायल्टी के रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था। ट्रक कच्चे रास्ते में फंस गया था तभी इटारसी के राजस्व अमले और खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान व टीम ने ट्रक को पकडा। रात मे ही ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकालकर कृषि उपज मंडी परिसर इटारसी मे खडा कराया गया है। जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के अनुसार जब्त वाहन और उसके चालक और मालिक के विरुद्ध खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले एक प्रशासनिक अधिकारी ने 2 युवकों को अवैध रेत परिवहन के मामले में सिटी थाने भेजा था। इन्हें रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया था मगर उन युवकों पर क्या कार्रवाई हुई इसका खुलासा नही हो सका।