शहर में सीसीटीवी लगाने के लिए सर्वे, जगह चिन्हित करने घूमे नपाध्यक्ष और टीआई

इटारसी// इटारसी शहर को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे लाने के लिए प्लानिंग बन चुकी है। सीसीटीवी लगाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों का निरीक्षण करने नपाध्यक्ष पंकज चौरे और टीआई रामस्नेही चौहान निकले। जगह चिन्हित करने के बाद सीसीटीवी के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग की शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। इस योजना के तहत करीब आधा सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी लगाए जाने हैं। इसी तारतम्य में नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने टीआई रामस्नेही के साथ शहर के सभी प्रमुख स्थानों का भृमण किया। शहर में जयस्तम्भ चौक, रेलवे स्टेशन के सामने, फ्रेंड्स स्कूल तिराहा, सुरजगंज चौराहा सहित अन्य जगहों पर ये कैमरे लगाए जाना है। सीसीटीवी कैमरे लगाने के पीछे विभाग की मंशा अपराधों की रोकथाम करना है। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालो की पहचान में भी ये कैमरे कई मर्तबा मददगार साबित हो चुके है। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे प्रोजेक्ट के लिए जगह चिन्हित किया जाना है। उसके लिए पुलिस बिभाग के साथ स्थान भ्रमण किया है।