पौने 2 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नवनिर्मित बस स्टैंड, नगरीय प्रशासन मंत्री करेंगे बस स्टैंड का लोकार्पण

इटारसी। इटारसी शहर को करीब पौने दो करोड़ की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बहुत जल्द मिल जाएगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और पार्षदगण नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से उनके आवास पर मिले। यहां पर इटारसी नगर पालिका क्षेत्र से जुडी विभिन्न योजनाओं, प्रस्तावित योजनाओं एवम अन्य मुद्दों पर उनकी चर्चा मंत्री भूपेंद्र सिंह से हुई। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मंत्री भूपेंद्र सिंह को पुरानी इटारसी में निर्मित हुए नए बस स्टैंड के लोकार्पण का आमंत्रण दिया। मंत्री जी ने लोकार्पण में आने का आश्वासन नगर पालिका अध्यक्ष को दिया है। उल्लेखनीय है कि पुरानी इटारसी में बस स्टैंड निर्माण का कार्य विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसका पूरा होना नपाध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यकाल की बड़ी सफलता और शहर के लिए बड़ी सौगात है।
नगरीय प्रशासन मंत्री से भेंट के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर राकेश जाधव, नाजिया बैग, मीरा राजकुमार यादव, पार्षद जिमी कैथवास, ज्योति राजकुमार बावरिया, राहुल प्रधान, मनीषा कौर हनु बंजारा, शुभम गौर, कुंदन गौर, अमित विश्वास, राजेश्री रमेश धुरिया, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, कीर्ति दुबे, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे सहित अन्य मौजूद थे।

विधानसभा की कार्यवाही देखी भोपाल में भाजपा पार्षद दल ने नगर पालिका अध्यक्ष के साथ विधान सभा की कार्यवाही देखी और यहां अन्य मंत्रियों से मिले। पार्षदों ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही को प्रत्यक्ष तौर पीआर देखना एक अनूठा अनुभव रहा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ शर्मा के सानिध्य में मिला यह अवसर उन्हें हमेशा याद रहेगा।

ऐसा है नया बस स्टैंड पुरानी इटारसी में नए बस स्टैंड के लिए 1 करोड़ 74 लाख रुपये का इस्टीमेट बनाकर वर्कआर्डर जारी किया गया था। मुख्यमंत्री विशेष निधि के तहत डेढ़ करोड़ रुपये की राशि मंजूर हुई थी। ये बस स्टैंड करीब 10504 वर्गमीटर में बनाया गया है। नए बस स्टैंड में यात्री प्रतिक्षालय शेड, बस पार्किंग डिपो, शौचालय, ट्यूबवेल, बिजली पोल समेत अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि काम पूरा कर दिया गया है। बस कुछ छुटपुट काम ही बाकी है। नए बस स्टैंड के चालू होने पर पुराने बस स्टैंड पर भी दो मिनट का हाल्ट दिया जाएगा। सारी बसों का संचालन पुरानी इटारसी से होगा।

इनका कहना है पुरानी इटारसी में नए बस स्टैंड का बनना शहर के लिए बड़ी सौगात है। इससे पुरानी इटारसी का विकास और तेजी से होगा। नगरीय प्रशासन मंत्री के हाथों से इसका लोकार्पण होना किसी उपलब्धि से कम नहीं है। डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक

शहर का विकास विधायक जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। पुरानी इटारसी का बस स्टैंड भी उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। नगरीय प्रशासन मंत्री महोदय ने शहर के विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं आने देने का आश्वासन इटारसी नगर पालिका को दिया है। आने वाले समय में इटारसी शहर सुव्यवस्थित शहरों की श्रेणी में गिना जाएगा। पंकज चौरे, नपाध्यक्ष इटारसी