नर्मदापुरम। विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सबसे खास निर्णय लिया गया कि आपातकालीन स्थिति में दवाइयों के क्रय के लिए 10 हजार रुपए के राशि के अधिकार और आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए 25 हजार तक की राशि खर्च करने के अधिकार सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को दिए गए। बैठक में मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा , जनपद अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेंद्र चौकसे, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, एसडीएम मोहिनी शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ सुधीर विजयवर्गीय , डॉ राजेश माहेश्वरी, डॉ रविंद्र गंगराड़े, अर्पित मालवीय , सागर शिवहरे सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में गत बैठक के पालन प्रतिवेदन एवं रोगी कल्याण समिति 2021- 22 के आय-व्यय का विवरण पर विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिए गए । समिति द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए रोगी कल्याण समिति के सचिव अर्थात सिविल सर्जन के वित्तीय अधिकार में वृद्धि कर 25 हजार रुपए किया गया। साथ ही आपातकालीन स्थिति में दवाइयों के क्रय के लिए 10 हजार रुपए के राशि के अधिकार भी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को दिए गए।बीविधायक डॉ शर्मा ने कहा कि जिला चिकित्सालय में आवश्यक मरम्मत कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से किए जाएं। पोस्टमार्टम कक्ष के बाजू में बने मरचुरी कैबिनेट टीनशेड की अच्छे से मरम्मत कराए। ताकि ज्यादा समय तक शव रखने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। जिला चिकित्सालय स्थित रेन बसेरा का भी रेनोवेशन कर उसे उपयोगी बनाए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के पास दुकानों के अवैध अतिक्रमण भी हटाएं जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले लोगों के साथ पूरी संवेदनशीलता बरते एवं उन्हें आवश्यक सहयोग भी दिया जाए। इस संबंध में जिला चिकित्सालय के स्टाफ की काउंसलिंग भी करें। बैठक में पीयूष शर्मा ने कहा कि सभी पात्रों विशेषकर बीपीएल कार्ड धारियों के प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में आवश्यक मरम्मत कार्य भी नियमित रूप से प्राथमिकता से किए जाए। रोगी कल्याण समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जिला चिकित्सालय के समस्त वार्ड के वाटर कूलर, प्यूरीफायर, पंखे, कूलर, एयर कंडीशनर, स्टेचर की शीघ्र मरम्मत की जाए। अस्पताल में स्थापित जनरेटर की सर्विसिंग एवं वार्षिक रखरखाव किया जाए तथा डायलिसिस यूनिट के लिए सबमर्सिबल 2 एचपी पंप का क्रय करें। रोगी कल्याण समिति द्वारा अंशकालीन कर्मचारियों का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 9000 रुपए करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि जिला चिकित्सालय को एसपीएम नर्मदापुरम द्वारा सीएसआर अंतर्गत स्वीकृत एक करोड़ 36 लाख की राशि के संबंध में आवश्यक संसाधन क्रय की कार्यवाही भी शीघ्र ही पूर्ण की जाएगी।