मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक बुजुर्ग महिला के हाथ, पैर और कानों में पड़े हुए चांदी के आभूषण ही उसकी जान जाने का कारण बन गए। बुजुर्ग महिला के मर्डर से पहले एक युवक ने कुछ दिन पहले उससे मजाक में आभूषण मांगे थे मगर महिला ने उसकी बात को हवा में उड़ा दिया था मगर युवक के दिमाग में अलग ही एक खतरनाक प्लान चल रहा था जिसकी परिणति बुजुर्ग महिला की विभत्स मौत के रूप में हुई। बुजुर्ग महिला के आभूषण कें चक्कर में उसके दोनों पैर के पंजे ही काट दिए गए। महिला की ऐसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या की घटना ने जिले में सबको चौंका दिया था। पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 7 मार्च 2023, जगह- नर्मदापुरम का सांगाखेड़ा गांव। यह गांव सांसद का आदर्श गांव है। रात में लोगों ने होलिका दहन कर जश्न मनाया। दूसरे दिन सभी लोग रंग खेलने की तैयारी में थे। रात में खेत पर बनी टपरी में रामबाई चौरे (75) का खून से लथपथ शव मिला तो गांव में सनसनी फैल गई। दूसरे दिन गांव में ठीक से होली भी नहीं मनाई गई। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि करीब 15 दिन सुनील कीर नामक युवक महिला से उसके आभूषणों को लेकर कुछ कहा था। मगर महिला ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया था। होलिका दहन वाली रात में आरोपी सुनील कीर ने बुजुर्ग महिला को अकेली पाकर खेत में उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी थी और फिर पैर के पंजे काटकर चांदी के कड़े, कान के झुमके आदि आभूषण निकाल लिए थे। पुलिस को आरोपी के बारे में हल्का सा सुराग मिलने पर जब पुलिस ने उसे उठाया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी को पाक्सो में हो चुकी है 14 साल की सजा एसपी गुरकरन सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी 24 वर्षीय सुनील पिता प्रभुदयाल कीर को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील को पहले पाक्सो एक्ट में 14 साल की सजा हो चुकी है। उसने 4 साल पहले 8 साल के बच्चे के साथ प्रकृतिक कृत्य किया था। वह हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहा था। इसे हाल ही में 8 जनवरी को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया था।
घटनास्थल पहुंचे थे एसपी, एएसपी बुजुर्ग महिला की वीभत्स हत्या, लूट की सूचना मिलते ही रात 12 बजे एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मदनमोहन समर सांगाखेड़ा घटनास्थल पहुंचे थे। रात में ही एफएसएल और डॉग स्क्वाड बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए थे। करीब तीन-चार घंटे तक एसपी, एएसपी यहां मौजूद रहे थे।