कंपनी सेकेट्री की परीक्षा में मिली सफलता,दिवंगत पिता को दिया सफलता श्रेय…

इटारसी। शहर की एक होनहार बिटिया ने कोरोना काल में अपने पिता को खोने के बाद भी उनके सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और कंपनी सेकेट्री की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा कर दिखाया। शहर की बिटिया की उपलब्धि ने परिवार, समाज के साथ शहर का नाम भी रोशन किया।
नयायार्ड निवासी अंजलि शुक्ला टीआरएस शेड में पदस्थ रहे और यूनियन की राजनीति में सक्रिय रहने वाले स्वर्गीय संतोष शुक्ला की पुत्री हैं। अंजलि शुक्ला के पिता संतोष शुक्ला का कोरोना काल में आकस्मिक निधन हो गया था। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त अंजलि शुक्ला सीएस की तैयारी कर रही थी बावजूद उसके उन्होंने इस शोक से उबरने के लिए पिता की दी सीख को ध्यान में रखा और सीएस की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि दिवंगत पिता का सपना पूरा हो सके। पिछले दिनों 25 फरवरी को कंपनी सेकेट्री ऑफ इंडिया द्वारा सीएस फाइनल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें अंजलि शुक्ला ने सफलता हासिल की। अंजलि एमकॉम की छात्रा रही हैं। उन्होंने 12 वीं की परीक्षा कान्वेंट स्कूल इटारसी से उत्तीर्ण की और बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया। अंजलि की बहन श्रुति शुक्ला ने कहा कि पिताजी के देहांत से हमारे परिवार को गहरा सदमा लगा था। उस वक्त बड़ी बहन तैयारी कर रह थी। इस क्षति से उसका परीक्षा परिणाम भी प्रभावित होने का डर था मगर अंजलि ने पिताजी के सपने को दिल में जीवित रखा और उन्हें सीएस की परीक्षा में सफलता हासिल कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। अंजलि शुक्ला ने कहा कि उनकी सफलता का पूरा श्रेय परिवार के साथ ही सर्वाधिक दिवंगत पिताजी को है जिन्होंने हमेशा जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।