नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर के पास ईशरपुर गांव में मिडिल स्कूल के शिक्षक की खुशकिस्मती से जान बच गई और उसे थोड़ी बहुत ही पिटाई झेलना पड़ी। अगर समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो शायद नाराज ग्रामीणों की पिटाई से स्कूल शिक्षक की जान भी चली जाती। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि शिक्षक ने स्कूल की कुछ छात्राओं से छेड़छाड़ कर दी। इतना ही नहीं उसमें कुछ छात्राओं को अश्लील वीडियो भी दिखाये। छात्राओं ने जब इसकी जानकारी दी परिजनों को दी तो ग्रामीण भड़क उठे औऱ उन्होंने स्कूल में शिक्षक को घेर लिया। मामला सामने आने के बाद जहां पुलिस आरोपी शिक्षक पर केस दर्ज किया है वहीं सस्पेंड भी कर दिया गया है।
यह है मामला। पुलिस के मुताबिक आरोपी रंजीत किरार ईशरपुर की सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षक है। मिडिल क्लास की कुछ छात्राओं से वह अश्लील बातें और बेडटच करता था। स्कूली बच्चों ने यह बात अपने माता-पिता को बताई तो जिससे परिजन आक्रोशित हो गए। परिजन और ग्रामीण एकत्र होकर शनिवार को स्कुल पहुंचे और स्कूल का घेराव करते हुए टीचर पिटाई शुरू कर दी। माजरा बिगड़ता देख स्टाफ ने उसकी जान बचाने उसे एक कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस पहुंची तब बाहर आया शिक्षक। घटना की जानकारी पर तहसीलदार अल्का इक्का, SDOP मदन मोहन समर, BEO संजीव दुबे और टीआई मौके पर पहुंचे। लेकिन गांव वाले आरोपी को उनके हवाले कर देने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर शाला में आये थे और उसे भीड़ के बीच के लाने पर आमादा थी। किसी तरह प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को गांव वालों से बचाया और वहां से निकाला।
गाड़ी से बाहर खींचने की कोशिश। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को जैसे ही कमरे से बाहर निकाला तो ग्रामीण उस पर टूट पड़े। बमुश्किल पुलिस ने उसे भीड़ के हाथों में जाने से बचाया। शिक्षक को जैसे तैसे पुलिस ने वाहन में बैठाया तो ग्रामीण वाहन में उसे बाहर खींचने की कोशिश करने लगे। यह देख पुलिस को थोड़ा सख्त होना पड़े तब ग्रामीण पीछे हटे। आरोपी शिक्षक को सोहागपुर थाने ले जाया गया है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, पास्को एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया कि आरोपी शिक्षक को 24 घंटे में बर्खास्त नहीं करो, नहीं तो ब्लॉक मुख्यालय पर हम आंदोलन करेंगे।
इनका कहना है। ग्रामीणों ने छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने की शिकायत की है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।। मदनमोहन समर, एसडीओपी