इटारसी। जिले में विकास यात्रा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है। विकास यात्राओं के माध्यम से जहां विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है तो वहीं जनता की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने होशंगाबाद जनपद पंचायत क्षेत्र में दो करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कार्य किया है। इन कामों के होने जनपद पंचायत के तहत आने वाली पंचायतों के हजारों लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। जिले में 5 से 25 फरवरी तक विधानसभावार विकासयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है, वहीं विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया जा रहा है। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष नर्मदापुरम भूपेन्द्र चौकसे व अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र नर्मदापुरम की जनपद पंचायत नर्मदापुरम अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहरागांव अंतर्गत न्यूयार्ड इंदिरानगर आरसीसी नाली निर्माण लागत 18 लाख रुपए, माता मंदिर के सामने नदी पर पिचिन 15 लाख, भूपेन्द्र कुल्हारे के मकान के सामने सीसी रोड निर्माण 80 हजार, रेल्वे कॉलोनी से महीप भाटिया के मकान की ओर सीसी रोड निर्माण 1 लाख, आदर्श स्कूल से गोंचीतरोंदा मेढ़े की ओर सीसी रोड निर्माण 1 लाख 50 हजार, कमल किशोर मकान से अशोक सराठे के मकान की ओर 1 लाख 25 हजार, नदी से मनीष पटेल के मकान की ओर रिनुअल कोट कार्य 1 लाख, मेहरागांव में सत्तू के मकान से टेंट हाउस की ओर नाली निर्माण 20 हजार रुपए, रामबाबू के मकान से सोनी दादा की ओर नाली निर्माण 90 हजार, ठाकुर मैडम के घर से मुख्य नाले के ओर निर्माण कार्य 60 हजार, डमरूलाल के घर से नाले की ओर नाली निर्माण 20 हजार, बबलू चौरे के मकान से टिंकू के मकान की ओर नाली निर्माण 2 लाख।इसी तरह से मेहरागांव में नाली निर्माण 3 लाख, मेहरागांव सीसी रोड नाली निर्माण 3 लाख, मेहरागांव में सीसी रोड नाली निर्माण 2 लाख, मेहरागांव में सीसी रोड नाली निर्माण 2 लाख 50 हजार, मेहरागांव में सीसी रोड नाली निर्माण 2 लाख 50 हजार, मेहरागांव में सीसी रोड नाली निर्माण 4 लाख 50 हजार, मेहरागांव में सीसी रोड नाली निर्माण 3 लाख 65 हजार, मेहरागांव में सीसी रोड नाली निर्माण 31 कार्य 73 लाख 51 हजार, ग्राम पंचायत निमसाडिया अंतर्गत स्कूल के सामने चबूतरा मय टीन शेड निर्माण 90 हजार, निमसाडिय़ा में 4 पशु होदी निर्माण लागत 80 हजार, निमसाडिय़ा टील में मंगल भवन निर्माण 15 लाख, ग्राम पंचायत पांजराकला में पंचायत भवन से झंडाचौक होते हुए सीसी रोड निर्माण 16 लाख 60 हजार, बहादुर पटेल के घर से मंजू पटेल के बाड़े तक सीसी रोड निर्माण 1 लाख, होली चौक से घासी देव बाबा चौराहे तक सीसीरोड निर्माण 1 लाख 1 हजार रुपए, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल निर्माण 4 लाख 50 हजार, आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण 9 लाख 50 हजार, खेड़ापति मंदिर के पास चबूतरा निर्माण 50 हजार, पांजराकला भवन से नाले तक सीसी नाली निर्माण 2 लाख, हसमुख की दुकान से नाले तक आरसीसी नाली निर्माण 2 लाख, पांजराकला में ही इटारसी नाले से राकेश चौरे की दुकान तक नाली लागत 3 लाख, पांजराकला जल जीवन मिशन नलजल योजना 1 करोड़ 90 लाख 45 हजार एवं ग्राम बड़ोदियाखुर्द में नलजल योजना लागत 2 करोड़ 96 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया।