एक पखवाड़े से जिले में मनोरंजन दे रहा भक्ति और उल्लास का प्रतीक संत रामजी बाबा मेला समाप्त, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित..

नर्मदापुरम। संत शिरोमणी श्रीराम जी बाबा मेला का समापन गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ,नपाध्यक्ष नीतू महेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगर पालिका के पार्षदो की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा मेला में सभी व्यवस्थाएं अच्छी रही है। मेला सुचारू रूप से जारी रहा। नपाध्यक्ष नीतू यादव ने कहा कि नई परिषद के लिए यह मेला पहला मेला था। जिसका अनुभव सुखद रहा। मेला के आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बिजली कंपनी के साथ आम नागरिकों का विशेष सहयोग रहा। आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने किया। इस मौके पर मेला में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाली संस्थाओं के प्रतिभगियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर रामजी बाबा समाधि के महंत डा विजय महंत, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे, अनुविभागीय अधिकारी मोहिनी शर्मा , एसडीओपी पराग सैनी, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया, थाना प्रभारी विक्रम रजक के साथ हंस राय, रोहित गौर सहित नगरपालिका के पार्षद, नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।