सुसाइड नोट में शामिल 15 लोगों को जांच के दायरे में लाने की तैयारी, पुलिस जारी करेगी नोटिस

नर्मदापुरम। नर्मदा नदी में कूदकर जान देने वाले युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के आत्महत्या वाले मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। युवा व्यवसायी ने अपने सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम लिखे हैं जिनसे पैसे लेने-देने का उल्लेख है। मामला सूदखोरी से जुड़ा होने के कारण बुदनी पुलिस ने मामले में उन सभी 15 लोगों को जांच की जद में लाने का निर्णय लिया है। पुलिस ने सभी 15 लोगों को मामले में नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली हैं।
इस घटना के बाद से नर्मदापुरम में सूदखोरी का काम करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व में भी सूदखोरों की प्रताड़ना से आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी है। इससे पहले गार्डन संचालक राजेंद्र सराठे द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या का कदम उठाने के मामले ने जिले में सनसनी फैला दी थी और अब इस मामले ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं
3-4 दिन बाद मिली लाश
युवा व्यवसायी घर से 3-4 दिन लापता था। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब बुधनी थाना अंतर्गत ग्राम जर्रापुर में नर्मदा किनारे गुरुवार 9 फरवरी को युवक का शव मिला। जिसकी शिनाख्त नर्मदापुरम फेफरताल साईं किरणविहार कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार रेड्डी पिता संजय रेड्डी (30) के रूप में हुई। बुधनी पुलिस को शव के पास मिले आधार कार्ड, पैन कार्ड,एटीएम से उसका नाम एवं मोबाइल नंबर से पहचान हुई।

मोबाइल और सुसाइड नोट जांच के लिए भेजे भोपाल
पुलिस थाना बुदनी टीआई विकास खींची ने बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर है जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है। हर एंगल पर पुलिस नजर रख रही है। मोबाइल की गूगल ड्राइव पर मिले कथित सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही है। मृतक के मोबाइल और सुसाइड नोट को जब्त किया गया है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। जब्त मोबाइल और तथाकथित सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। सुसाइड नोट में जो नाम उल्लेखित किए गए हैं उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है।
परिजनों के हैं गम्भीर आरोप
युवा व्यवसायी की मौत से सकते में आये परिजनों का आरोप है कि दिलीप रेड्डी ने सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है। उसके मित्रों ने धोखा देकर उसे कर्जे में लादकर प्रताड़ित किया है। परिजनों का यह भी है कि पैसों के बदले में उसकी फोर
व्हीलर तक रख ली गई और प्रताड़ित किया गया। इधर सूत्रों की माने तो प्रताड़ना के इस मामले में नर्मदापुरम के रसूखदार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी युवक की मौत के जिम्मेदारों के चेहरे सामने आते जाएंगे।
इनका कहना है
फिलहाल पूरा मामला पुलिस की जांच में है। हर एंगल से जांच की जा रही है। बुदनी पुलिस द्वारा 15 लोगों के नाम नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
मामले की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
शशांक गुर्जर, एसडीओपी बुदनी