अधिकारियों की लापरवाही से गई युवक की जान, धरना प्रदर्शन के बाद सौंपा गया ज्ञापन..

इटारसी। नयायार्ड रोड की खस्ताहालत को लेकर कांग्रेस, कतिया समाज, डब्ल्यूसीआरएमएस के संयुक्त तत्वावधान में सांकेतिक धरना दिया गया एवं चक्का जाम किया गया। कुछ माह पूर्व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा एडीआरएम को डीआरएम के नाम से सम्बोधित ज्ञापन दिया गया था। जिसके बाद सड़क निर्माण के लिए 3.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे परंतु अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक रोड का टेंडर नहीं हुआ एवं रोड की खस्ताहाल के कारण एक युवक की मौत हो गई। इसी बात को लेकर डीआरएम के नाम सहायक अभियंता कार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि अतिशीघ्र रोड का टेंडर कर बनाया जाए एवं मेहरा गांव नदी के ऊपर बने 12 बंगला साहिब के पुल पर रेलिंग लगाई जाए। ये काम नहीं हुए तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस अवसर पर मुकेश यादव प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग, नरेंद्र वर्मा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ, मधुसूदन यादव संगठन मंत्री, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल , मोहन झलिया प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, सुधीर गोर जिला पंचायत प्रतिनिधि, पंकज राठौर नगर अध्यक्ष,प्रहलाद आठनेरे जनपद प्रतिनिधि ,भवानी शंकर कहार, बसंत आसरे,रवि जायसवाल , गजानंद तिवारी यंग बिग्रेड सेवादल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, समीर शर्मा युवा नेता सिवनी मालवा, मयूर जायसवाल प्रदेश सचिव युवक कांग्रेश, गोल्डी बेस विधानसभा अध्यक्ष युवक कांग्रेस,अमोल उपाध्याय, बाबू चौधरी जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, रोहित कैथवास, संदीप जावरे,राहुल दुबे, सोनू बकोरिया, इमरान खान, सुरेंद्र नागले, हितेश ओंनकर , रूपेश साहू, दीपक गोहिया, विश्वनाथ बलखंडे, जितेंद्र वनेकिया,चंद्रकांत साहू,माधुरी पाटिल, मुमताज खान, शेख फारुख, अनिल मल्लारे, दिनेश चौरसिया, मनीष उमरिया अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।