नर्मदापुरम। माखननगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराने वाले युवक को पकड़ा। इस युवक की धरपकड़ से पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब उसने एक नही 10 बाइक चोरी करने की बात कबूली। युवक की निशानदेही पर सभी 10 बाइकें जब्त की गईं। इन मोटरसाइकिलों की कीमत 7 लाख रुपये बताई गई है।
यह है मामला
फरियादी शाहिद पिता हबीब खान उम्र 47 वर्ष निवासी मंगलवारा बाजार माखन नगर की मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स नीले रंग MP05MK9064 दिनांक 28/11/22 से 29/11/22 की दरमियानी रात्रि को घर के सामने से चोरी चली गई थी । जिसकी रिपोर्ट पर थाना माखन नगर में धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । दिनांक 05/01/23 को थाना माखन नगर पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि अनाज मंडी माखन नगर के सामने एक व्यक्ति चोरी गई मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स क्रमांक MP05MN 5211 लेकर खड़ा है। सूचना तस्दीक हेतु माखन नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति बाइक लेकर खड़े दिखा। उसका नाम , पता पूछने पर उसने अपना नाम बृजमोहन पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी खेरी सिलगेना का निवासी बताया। बृजमोहन से मोटर साइकिल के दस्तावेज मांगे गए तो उसके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले।
सख्ती की तो उगला सच
संदिग्ध युवक बृजमोहन से थाने लाकर सख्ती से पूछताछ पर उसने मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स क्रमांक MP05MN 5211 सेठानी घाट नर्मदापुरम से चोरी करना बताया। इसके अलावा उसने अलग-अलग क्षेत्रों नर्मदापुरम , इटारसी , भोपाल व माखन नगर से करीब 10 मोटर साइकिल चोरी करना बताया। आरोपी बृजमोहन से सघनता से पूछताछ पर उसने ग्राम डांगीवाड़ा चौराहे थाना माखन नगर से मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स क्र MP05 MU7197 , इटारसी रेलवे स्टेशन से 03 मोटर साइकिल एवं इटारसी बस स्टैंड से 02 मोटर साइकिल चोरी करना कबूला। आरोपी द्वारा सेठानी घाट नर्मदापुरम से 02 मोटर साइकिल, एम्स अस्पताल भोपाल की वाहन पार्किंग से 01 मोटर साइकिल चोरी करना बताया।
सीसीटीवी फुटेज भी हुआ था वायरल
आरोपी द्वारा अपने मेमोरेंडम मे बताया कि हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल का लॉक तोड़ना बहुत आसान है एवं इस मॉडल की मोटर साइकिल का एवरेज अच्छा होने से बेचने मे अधिक रुपए मिलते है। आरोपी पूर्व मे भी थाना इटारसी मे मोटर साइकिल चोरी के अपराध मे पकड़ाया जा चुका है। सेठानी घाट की मोटर साइकिल चोरी करते समय उक्त आरोपी का वीडियो भी वाइरल हुआ था जिससे आरोपी की गिरफ्तारी करने मे सहयोग प्राप्त हुआ। कुल 10 मोटर साईकिल को जप्त करने मे सफलता हासिल हुई है।