इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल में एनसीसी A सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 7 स्कूलों के लगभग 160 कैडेट्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा, सेंट मैरी स्कूल इटारसी, कॉन्वेंट स्कूल इटारसी, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 इटारसी, वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी, एग्रीकल्चर स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल इटारसी के कैडेट्स ने भाग लिया। एनसीसी A सर्टिफिकेट एक्जाम 5 M.P. गर्ल्स बटालियन के अंतर्गत आयोजित किया गया। यह एक्जाम उत्कृष्ट रूप से संपन्न हुआ। 5 MP गर्ल्स बटालियन के अधिकारियों द्वारा वर्धमान पब्लिक स्कूल के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए प्रबंधन, प्रधानाचार्य तथा स्टाफ सदस्यों की प्रशंसा करते हुए आगे भी अन्य एग्जाम्स लिए जाने के लिए सहमति दी गई है।