इटारसी। नीमबाड़ा क्षेत्र में शुक्रवार रात 9 बजे एक युवती और उसकी रिश्तेदार महिला के बीच पारिवारिक मामले को लेकर विवाद हो गया यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच आपस में जमकर चांटे और लाते चलें युवतियों का विवाद होता देख सड़क पर तमाशबीन ओं की भीड़ लग गई जिससे यातायात भी बाधित हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जींस टीशर्ट पहनी और कंधे पर बेग टांगी युवती नीमबाडा क्षेत्र में आई थी तभी उसकी नजर उसकी रिश्तेदार महिला पर पड़ गई। दोनों जब एक दूसरे के सामने पड़ गए तो पहले उनमें जमकर विवाद हुआ। युवतियों का विवाद देख तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। उनका विवाद चंद मिनिट में ही भड़क गया और दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों युवतियां गाली गलौच पर उतर आई और उनमें जमकर मारपीट शुरू हो गई। विवाद का वीडियो बना रहे कुछ युवकों को भी बेग टांगी युवती गालियां दी। दोनों के विवाद के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया इसकी सूचना मिलते ही थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों युवतियों को समझाने का प्रयास किया मगर जब वे नहीं मानी तो पुलिसकर्मी उन्हें निर्भया वेन में बिठाकर थाने ले गए