नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर कॉलोनाइजरो के बीच मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। उनके बीच के विवाद अब सड़क पर उतर आए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत कर नहरों की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं और जवाबदार अधिकारी कार्रवाई करने की जगह अनदेखी कर रहे हैं। ताजा विवाद कुलामढ़ी रोड पर बन रही नर्मदा टाउनशिप का सामने आया है। शुक्रवार रात को नर्मदा टाउनशिप में बाउंड्रीवाल की तार फेंसिंग को कथित रूप से कॉलोनाइजर हरि शर्मा सहित अन्य लोगों द्वारा तोड़े जाने के मामले से विवाद गरमा गया है। इस मामले में देहात पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। वहीं कॉलोनाइजर ने इसे दबाव में की गई कार्रवाई बताया है। कॉलोनाइजर की पत्नी और पुत्र ने जताया विरोध। शनिवार सुबह हरिशंकर शर्मा की पत्नी किरण शर्मा उनके दोनों पुत्रों ने आपत्ति दर्ज कराई कि तोड़ दी गई तार फेंसिंग को पुनः बनाया जा रहा है। जिसके बाद वहां विवाद की स्थिति निर्मित हुई।विवाद की सूचना पर नायब तहसीलदार झरबडे सहित देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान हरि शर्मा की पत्नी ने जमीन मालिक भवानीशंकर शर्मा पर गंभीर आरोप भी लगाए। कॉलोनाइजर हरी शर्मा के पुत्र द्वारा विधायक पद को लेकर आपत्तिजनक शब्द भी कहे जिस पर देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने आपत्ति ली। कॉलोनाइजर की पत्नी और पुत्रों ने भूखण्ड मालिक भवानीशंकर शर्मा के काम करने वाले कर्मचारियों को गुंडा तक बता दिया। बाउंड्रीवाल की तार फेंसिंग नहीं करने देने पर आपत्ति दर्ज कराई। वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि हमारी जमींन पर कॉलोनाइजर हरि शर्मा कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। हमारा मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है। यह बोले स्थानीय निवासी। वहां के लोगों ने बताया कि रात में हरिशंकर शर्मा, राजा ठाकुर नामक व्यक्ति सहित अन्य लोगों ने बिना नंबर की फोर व्हीलर से आकर रात में गुंडागर्दी करते हुए तार फेंसिंग बाउंड्री वॉल को तोड़ा है और देखरेख करने वाले को धमकाया। वही कॉलोनाइजर हरि शर्मा के मुताबिक किसी के साथ कोई गुंडागर्दी नही की गई थी। देहात टीआई संजय चौकसे ने बताया कि तार फेंसिंग तोड़े जाने के मामले में देर रात कॉलोनाइजर हरिशंकर शर्मा, राजा ठाकुर पर मामला दर्ज किया गया है। विवाद की स्थिति निर्मित न हो इसलिए घटनास्थल पर आए हैं। नायब तहसीलदार झरबडे ने बताया कि क्योंकि मामला हाईकोर्ट में लंबित है ऐसी स्थिति में हम कोई भी निर्णय नहीं ले सकते हैं। कॉलोनाइजर की पत्नी के आरोप। कॉलोनाइजर हरि शर्मा की पत्नी किरण शर्मा ने बताया कि जिन लोगों को हमने प्लॉट बेचे हैं, उन लोगों को मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। तार फेंसिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया है। इस बात को लेकर हम परेशान हैं। आए दिन हमे परेशान किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी न तो एसडीएम सुनते है और न ही पुलिस अधिकारी। इधर मौके पर उपस्थित प्रशासन ने मामले में दोनो पक्षों को कोर्ट का मामला बताकर हिदायत दी। चूंकि मामला न्यायालय से संबंधित है , इसलिए अपनी असमर्थता जताते हुए दोनों पक्षों को हिदायत दी कि वे लड़ाई झगड़े न करें और कानून व्यवस्था को हाथ में न लें अन्यथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
किसने क्या कहा
हमारी जमीन पर लगी फेंसिंग को तोड़कर नया बना रहे थे मगर हमे काम नही करने दिया जा रहा है। हमने जो प्लाट बेचे थे उन पर लोगों को मकान नही बनाने दिया जा रहा है। बार-बार कोर्ट में मामला लंबित होने के तर्क दिए जाते हैं तो हम बताना चाहेंगे कि कोर्ट में मामला दूरी जगह का लंबित है। पुलिस ने जल्दबाजी में जो एफआईआर दर्ज की है उसके बारे में हम क्या बोलें, ये सबको दिख रहा है। हम तो यही कहेंगे कि जमीन के पूरे दस्तावेज हमारे पास है। अगर उनको लगता है कि वे सही हैं तो उसे साबित करें, किसने रोका है? हमे हमारी जगह पर काम करने से रोकना ठीक बात नही है।
हरिशंकर शर्मा, कॉलोनाइजर
कॉलोनाइजर हरि शर्मा की जमीन का रकबा 161/7 है और हमारी जमीन का 161/2 है। हरि शर्मा द्वारा खुद की जमीन की जगह हमारी जमीन पर कब्जा दिलाया गया है। हमने कई बार सीमांकन के लिए भी कहा है मगर कॉलोनाइजर हरि शर्मा सीमांकन नही होने दे रहा है। सीमांकन के लिए हमने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत कर रखी है।
भवानीशंकर शर्मा, जमीन मालिक