अब माँ नर्मदा को गंदा नही करेगा कोरी घाट का नाला, बन्द हुई घाट पर गंदे नाले की धार..

नर्मदापुरम। नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम ने माँ नर्मदा में कोरी घाट पर निकलने वाले गंदे पानी को रोकने में कामयाबी हासिल कर ली है। माँ नर्मदा जयंती महोत्सव और नर्मदापुरम के गौरव दिवस के ठीक पहले इस नाले को बंद किया जाना किसी उपलब्धि से कम नहींहै। विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के मार्गदर्शन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष शर्मा और नवागत सीएमओ नवनीत कुमार पांडे के नेतृत्व में पहली बार नगर पालिका अधिकारी कर्मचारियों ने यह ऐतिहासिक कार्य कर दिखाया है। वर्षों से राजनीति के टारगेट में कोरीघाट का यह नाला रहा है। पिछले कई सालों से इसको बन्द करने मे बातें होती चली आ रही थी मगर इस बार मां नर्मदा में मिलने वाला कोरी घाट का नाला बन्द कर दिया गया है। आज अथक प्रयास और बेहतर कार्य योजना के चलते मां नर्मदा को कोरी घाट के गंदे नाले के पानी से मुक्ति मिल ही गई है। इसे सब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के दिशा निर्देशन में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीतू यादव जी व सीएमओ नवनीत पांडे जी के बेहतर कार्य प्रबंधन का परिणाम है।