नपा के अतिक्रमण दस्ता की निगरानी ने सड़कों को रखा ट्रैफिक जाम की झंझट से दूर, फल सब्जी के ठेलों को सड़कों से हटाकर निर्धारित जगह पर लगवाया..

नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण और सब्जी-फल ठेले वालों की जकड़न से बचाने के लिए नपाध्यक्ष नीतू यादव ने अतिक्रमण अमले को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं। निरंतर सड़कों पर फल सब्जी के ठेले सहित सड़क तक दुकानों का सामान पहुंचने से यातायात अवरुद्ध होता है। जिसको लेकर जिला प्रशासन सहित नगर पालिका प्रशासन तक निरंतर शिकायतें भी पहुंचती है। पिछले कुछ समय से बाजार की अस्त-व्यस्त व्यवस्था से यातायात बाधित होने को लेकर नवागत सीएमओ नवनीत पांडे ने भी इसे गंभीरता से लिया है। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के दिशा निर्देशन में सीएमओ के मार्गदर्शन में नगरपालिका के अतिक्रमण दस्ता ने रविवार को नव वर्ष और हाट बाजार का दिन होने से भारी भीड़ को यातायात में अवरोध उत्पन्न ना हो, जिसको लेकर दिनभर अतिक्रमण दस्ता प्रभारी ओपी रावत के नेतृत्व में टीम ने बेहतर व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास किया। सड़क पर रविवार को कहीं भी दिन में हाथ ठेले नजर नहीं आए,उनके निर्धारित स्थानों पर ही उन्हें लगाया गया। इस दौरान जिन्होंने भी व्यवस्था खराब करने का प्रयास किया, उन्हें अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रावत के नेतृत्व में नितेश गौर, सतीश रघुवंशी, सैनिक तुलसीराम यादव, सैनिक ललित मोहन यादव की टीम ने विधिवत व्यवस्थित किया। रविवार को सतरास्ता, हीरो होंडा शो रूम चौराहा पर भी हाथ ठेले नजर नहीं आए, सब्जी दुकानदारों को उनके निर्धारित स्थानों पर भेजा गया। इस दौरान कुछ सब्जी दुकानदारों ने विरोध करने का प्रयास भी किया परंतु अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रावत द्वारा निर्धारित स्थान पर ही सभी को दुकान लगाने के निर्देश दिए गए । इस मामले में नपाध्यक्ष नीतू यादव ने कहा कि आम जनता की सुविधा नंपा की प्राथमिकता में है। सड़कों पर किसी भी तरह का स्थायी या अस्थाई अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए नंपा का अतिक्रमण अमला लगाया गया है। कार्रवाई से बचने दुकानदारों को भी सामान अपनी हद में और फल-सब्जी विक्रेताओं को व्यापार अपनी निर्धारित जगह पर ही करना चाहिए।