आबकारी विभाग ने 2 करोड़ 41 लाख से ज्यादा की राजस्व वसूली की, पिछले साल की आय को भी पीछे छोड़ा..

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में आबकारी विभाग ने अवैध शराब जब्ती के मामलों में इस साल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए पिछले वर्षों के राजस्व वसूली के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस बार आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 41 लाख से ज्यादा की वसूली की है। आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि कार्रवाई करते हुए नर्मदापुरम जिल में आबकारी की टीम ने 1 जुलाई 2022 से नवंबर 20220 तक न्यायिक प्रकरण 1411 प्रकरण 34(1) तथा 14 प्रकरण 34(2) के मिलाकर कुल ऐसे 1425 प्रकरण बनाये। जिसमे हाथ भट्टी 7749 बल्क लीटर शराब , महुआ लाहन 2लाख 19 हजार 190 किलोग्राम, देशी शराब बल्क लीटर 1948,8 , विदेशी शराब 445,44 बल्क लीटर , एवं बियर 158,72 बल्क लीटर और 16 वाहनो को जप्त किये है। जिनकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 41 लाख 63 हजार 258 रुपये है। यह 1अप्रैल2022 से नवंबर 2022 तक की गई कारवाई की राजस्व वसूली है। पिछले वर्ष 2021 में 1 अप्रैल से नवंबर तक कुल 1 करोड़ 79 लाख 88 हजार 905.5 रुपये की ही राजस्व वसूली की गई थी । वही वर्ष 2019-20 , 2020-21 एवं 2021-22 में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम /लावारिस प्रकरणों में जप्त शराब /सामग्री का जिसकी अनुमानित कीमत 84 लाख 81 हजार 450/ रुपये बताई जा रही है । सभी सामग्री का ट्रंचिंग ग्राउंड में नष्टीकरण भी किया गया।