इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से संकल्प लेकर ग्राम पांजरा कला निवासी सीताराम चौरे अपनी पत्नी श्यामाबाई के साथ गांव-गांव जाकर स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं। 4 नवबंर साल 2018 से चौरे दंपत्ति इस अभियान में जुटे हुए हैं। उनके इस समर्पण को अब सम्मान मिल रहा है। चौरे दंपत्ति का हौंसला बढ़ाते हुए शुक्रवार को विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने अपने कार्यालय में चौरे को बुलाकर उनका सम्मान करते अभियान में काम आने वाले उपकरण एवं संसाधन प्रदान किए। विधायक ने समाज को चौरे दम्पत्ति से प्रेरणा लेने की बात भी कही। डॉ शर्मा ने हमेशा मनोबल बढ़ाया–चौरे गांव-गांव में अलख जगा रहे सीताराम चौरे ने कहा कि इससे पूर्व भी डा. शर्मा ने हमेशा अभियान में काम आने वाली सामग्री प्रदान कर हमारी टीम का मनोबल बढ़ाया है। जब जिस चीज की आवश्यकता होती है तो वे सहजता से उपलब्ध करा देते हैं। जब जनप्रतिनिधि हमारा हौंसला बढ़ाते हैं तो काम करने की नई उर्जा मिलती है। विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से चौरे दंपत्ति निस्वार्थ भाव से समाज को प्रेरणा देकर स्वच्छता का महत्व बता रहे हैं, इन कर्मयोगियों से समाज को सीख लेने की आवश्यकता है। अकेले प्रशासन या सरकार देश-प्रदेश को स्वच्छ नहीं बना सकती, इसमें सामाजिक भागीदारी बेहद आवश्यक है।
सुबह 5 बजे थाम लेते हैं झाड़ू-फावड़े
चौरे ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के अभियान से प्रेरणा मिली। हर सुबह 5 बजे वे अपनी पत्नी को लेकर किसी गांव में पहुंच जाते हैं, यहां जगह-जगह लगे कचरे के ढेर, मलबे को साफ करते हैं, ग्राम पंचायत, मंदिर, चौपाल, मंगल भवन से लेकर सड़कों तक जहां कचरा नजर आता है, वहां सफाई शुरू कर देते हैं, इसके लिए उन्होंने अपनी मारूति वैन को सफाई रथ के रूप में तैयार किया है। चौरे कहते हैं कि शुरूआत में लोग मजाक उड़ाते थे, लेकिन उनके अभियान को लाेग अब सहयोग करते हैं। गांव के युवा आगे झाड़ू थामते हैं ओर गांव की सफाई करते हैं। चौरे कहते हैं कि पंचायतों में स्थाई सफाईकर्मी नहीं रहते हैं, गांवों में सफाई को लेकर ज्यादा बजट भी नहीं आता, इस वजह से लोग सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं, उन्होंने गांव-गांव में स्वच्छता की अलख जगाने का बीड़ा उठाया। जब देश के राजा होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झाड़ू लगाते हैं तो फिर हमें भी इस काम में शर्म नहीं करना चाहिए। उनका सफाई रथ बाईखेड़ी, सनखेड़ा, रामपुर, दमदम, देशमोहिनी, निटाया, ब्यावरा, चंद्रपुरा, पथोड़ी, बीसारोड़ा समेत करीब 60 गांवों में जा चुका है। चौराहों पर जमा कचरा हटाने के बाद चौरे और उनकी पत्नी ग्रामीणों को अपने आसपास स्वच्छता रखने, खुले में कचरा न फेंकने की सीख देते हैं। चौरे ने जागरूकता हेतु पंपलेटस भी तैयार कराए हैं, इसमें मेरा गांव स्वच्छता की ओर, स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत, बिजली-पानी अनमोल है, इसे बर्बाद न करें, जैसे संदेश भी वे गांव-गांव प्रसारित करते हैं।
यह दिए उपकरण
विधायक डा. शर्मा ने चौरेे दंपत्ति के अभियान की सराहना करते हुए अभियान को सफल बनाने डस्टबिन, फावड़े, झाड़ू, दस्ताने एवं अन्य उपकरण प्रदान किए। चौरे ने कहा कि विधायक डा. शर्मा उनके प्रेरणास्त्रोत हैं, वे हमेशा हमारे अभियान की सराहना करते हैं, हमेशा जरूरत होती है तो सामग्री प्रदान करते हैं, इससे हमें काफी सहयोग मिल जाता है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष पंकज चौरेे, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, मनजीत कलोसिया, बेअंत सिंह, विधायक प्रतिनधि पार्थ सिंह राजपूत, राजकुमार यादव, जयकिशोर चौधरी, पप्पू तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
समाज प्रेरणा ले
पांजरा कला के चौरे दंपत्ति लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान को साकार करने में निस्वार्थ भाव से गांव-गांव में सफाई अभियान चला रहे हैं, ऐसे कर्मयोगियों से समाज को प्रेरणा लेना चाहिए। उनके अभियान में काम आने वाले साजो सामान हमने मुहैया कराए हैं, भविष्य में जो भी जरूरत होगी, उसकी मदद हम करेंगे।
डा. सीतासरन शर्मा, विधायक।