विद्यार्थियों को 3 R से कराया परिचित, नर्मदापुरम नगरपालिका का कचरा मुक्त शहर बनाने पर फोकस..

नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम का फोकस शहर को कचरा मुक्त बनाना है। नंपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला के नेतृत्व में नगरपालिका का स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तमाम तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 3R के बारे में समझा रही नगरपालिका। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत कचरा मुक्त शहर में शामिल होने के लिए नगरपालिका परिषद एवं स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कचरे को कम करने 3R सिद्धांत पर फोकस कराया जा रहा है। इसको लेकर नागरिकों एवं नगरीय निकाय के समस्त स्कूल स्टाफ एवं बच्चों में होम कंपोस्टिंग यानी गीले कचरे से घर पर ही खाद किस प्रकार बनाई जाती है के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। यह है 3R का मतलब। प्रथम R का मतलब कचरे को कम करना, द्वितीय R का मतलब कचरे का पुनः उपयोग करना एवं तृतीय R का मतलब कचरे को दोबारा बनाकर उपयोग करना है। जैविक खाद बनाने की विधि- 1. घर से निकलने वाले जैविक सामग्री जैसे किचन वेस्ट, फल-फूल की कतरन, राख, सब्जी की कतरन आदि सामग्री को प्रतिदिन किसी मिट्टी के घड़े अथवा ड्रम या डस्टबिन में इकट्ठा कर उस पर सर्वप्रथम नीचे एक मिट्टी की लहर लगाए इसके बाद उस पर अपना वेस्ट डालें वेस्ट डालने के बाद उस पर एक पतली सी गोबर की परत लगाए, यही प्रोसेस प्रतिदिन हमें जब तक कंपोस्ट पात्र भर ना जाए तब तक करना होगा। भरे हुए पात्र का सप्ताह में दो या तीन बार अच्छे से वेस्ट का मिलान करें, पानी का छिड़काव करें, यह प्रक्रिया प्रति सप्ताह में तीन से चार बार की जाती है जिससे 30 से 40 दिन के अंदर जो वेस्ट हमने खाद बनाने की प्रक्रिया में रखा है वह जैविक खाद बनने के लिए तैयार हो जाएगा। इस प्रकार हम कचरे का उपयोग कर उसे उपयोग भी कर सकते हैं एवं बचे हुए सूखे कचरे द्वारा जैसे प्लास्टिक बॉटल पॉलिथीन पेपर वगैरा आदि को यूज कर उसका भी पुनः उपयोग कर कचरे में कमी लाई जा सकती हैं। प्लास्टिक बोतल का हम छोटे पौधे लगाकर गमले के रूप में उसका उपयोग कर सकते हैं।

इनका कहना है

  सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने घर से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाए एवं नर्मदापुरम शहर को कचरा मुक्त शहरों की श्रेणी में लाने के लिए अपने घर पर कचरे पुनः उपयोग कर कचरे में कमी लाने का प्रयास करें।

विनोद कुमार शुक्ल, सीएमओ नर्मदापुरम