बालाजी मंदिर क्षेत्र में गुंडों को सबक सिखाने वार्डवासियों ने खोला मोर्चा, पार्षद सहित नागरिकों ने दी डंडा उठाने की चेतावनी..

इटारसी। बालाजी मंदिर क्षेत्र और पुराना कस्तूरबा नगर मे अपराधियो के बढ़ते हौसलो से परेशान जनता ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में अपने इरादे जाहिर कर दिए है। वार्ड के लोगों ने पार्षद की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियों से कहा कि अगर पुलिस सुस्त रही तो हम लोग डंडा उठाने पर मजबूर होंगे।बालाजी मंदिर क्षेत्र में सभापति पार्षद राकेश जाधव ने मोहल्ला विकास समिति, वार्डवासियों और पुलिस अधिकारियो के बीच बैठक का आयोजन किया। बैठक में लोगो ने कहा कि अगर ऐसे ही अपराधियो के हौसले बढ़ते रहेंगे और वो अपराध करेंगे तो पुलिस के शांत रहने से मजबूरन हमे सड़को पर आकर डंडा उठाना पड़ेगा। पार्षद जाधव ने कहा कि किसी भी रूप में क्षेत्र में अपराध बढ़ते है और पुलिस कुछ नही करती है तो हम समाज के साथ मिलकर कठोर कदम उठाएंगे। पुलिस अधिकारी एसआई केएन रजक ने सभी को आश्वस्त किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बढ़ने नही दिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।उल्लेखनीय है कि बालाजी मंदिर और गांधी नगर क्षेत्र में एक बार फिर अपराधी सिर उठा रहे हैं। शनिवार शाम सोनू मेहरोत्रा से गुंडा नामक अपराधी ने गाली गलौच ओर मारपीट की थी। जिसके बाद रविवार को गांधीनगर क्षेत्र में ईदगाह मस्जिद के सामने खुलेआम शराब पी रहे दो युवकों ने गोपाल एल्युमिनियम, रवि विस्वास ओर एक फुल्की वाले से जमकर मारपीट और गाली गलौच की। साथ ही रिपोर्ट करने पर जान से मरने की धमकी भी दी।