इटारसी। राजपूत समाज द्वारा पुरानी इटारसी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए प्रस्तावित जगह पर लगी हुई डीपी को विस्थापित करने की मांग को लेकर एमपीईबी के डीजीएम और सांसद राव उदयप्रताप सिंह के नाम संबोधित ज्ञापन बिजली विभाग के सांसद प्रतिनधि मनोज पोपली को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि पुरानी इटारसी में एसबीआई तिराहा के पास महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की जाना है इसके लिए नगर पालिका ने जगह प्रस्तावित कर दी है इस जगह पर प्रतिमा स्थापना से पहले रोटरी का निर्माण होना है मगर यहां पर पहले से बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसके कारण काम प्रारंभ नहीं किया जा सकता है इस ट्रांसफार्मर को अन्यत्र विस्थापित किया जाए ताकि प्रतिमा स्थापना के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ हो सके। ज्ञापन देते समय सौरभ राजपूत, विकास सिंह पवार, गोल्डी बेस, शैलेंद्र सिंह राजपूत, मनोज राजपूत, जितेंद्र यादव, परेश सिकरवार,धर्मेश सिंह सोलंकी, संजू , भूपेंद्र सिंह राजपूत एवं करणी सेना के युवा साथी मौजूद थे।।