यात्री बसों और स्कूली वाहनों पर संभागीय परिवहन अधिकारी का फोकस, जुर्माना और जब्ती की कार्रवाई…

नर्मदापुरम। विभिन्न कमर्शियल यात्री वाहनों में सवारियों को बैठाने को लेकर की जा रही अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायतों को संभागीय परिवहन अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए आकस्मिक चेकिंग अभियान प्रारंभ किया है इस अभियान से अनियमित तरीके से वाहन संचालन करने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है जांच में कई वाहन सामने आ रहे हैं जिन पर कार्रवाई हो रही है। आपको बता दें कि पिछले दिनों परिवहन विभाग को एक यात्री बस की शिकायत होने पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने टीम के साथ भोपाल तिराहे पर शिकायत की गई बस की चेकिंग की थी। बस क्रमांक MP04PA1663 को लेकर ये शिकायत की थी कि बस में दिव्यांगों को सीट नही मिल रही है। इस शिकायत पर बस को रोककर चेक करने पर बस में ओवरलोडिंग पाई गई। दिव्यांगो को रिजर्व सीट पर जगह नहीं मिलने की शिकायत भी सही मिली। संभागीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने यात्री बस पर 2 लाख से ज्यादा का टैक्स भी बाकी पाया। इस अनियमितता पर बस को जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ी किया गया था। इसके ऑटो वाहनों की चेकिंग के अभियान चलाया गया जिसमें 6 ऑटो वाहन पर कार्रवाई की गई। कई स्कूली विद्यार्थी बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़ाए तो उनके अभिभावकों को बुलाकर सख्त लहजे में समझाइश भी दी गई। संभागीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि यात्री वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अनियमितता करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रहे है। ये अभियान निरन्तर जारी रहेगा।