वार्ड 8 की पार्षद ने कहा हमारा प्रयास, वार्ड की जनता न हो परेशान
इटारसी। पार्षद की नैतिक जिम्मेदारी जनता को परेशानी से बचाना होती है और ऐसे ही जनप्रतिनिधि आमजन के बीच जगह बना पाते हैं। जनप्रतिनिधि की असल जिम्मेदारी का निर्वहन करने का मामला रविवार को वार्ड 8 में देखने को मिला। दरअसल रविवार को बिजली वोल्टेज की समस्या के चलते ट्यूबवेल की मोटर चालू नहीं हो सकी। इससे वार्ड 8 में पानी का संकट उत्पन्न हो गया। जैसे ही इस बात की जानकारी वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया को मिली तो उन्होंने टैंकर से पानी आपूर्ति की व्यवस्था की और बिजली समस्या दूर किए जाने के प्रयास शुरू कर दिए। इन प्रयासों के चलते वार्डवासियों को परेशान नहीं होना पड़ा।जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे पंप ऑपरेटर मोहन मालवीय का फोन पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया के पास आया। ऑपरेटर ने बताया कि शनिवार को ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य हुआ है तभी से क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या है जिसके चलते आज दोनों ही ट्यूबवेल की मोटर चालू नहीं हो सकी है। जानकारी मिलते ही तत्काल पार्षद प्रतिनिधि बाबरिया मौके पर पहुंचे और पंप ऑपरेटर के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को इस बात की जानकारी दी। नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने बिजली कंपनी के अधिकारी से संपर्क किया। तब बिजली कंपनी के कर्मचारी आए और वोल्टेज समस्या का निराकरण किया तब मोटरे चालू हो पाई। पाइप लाइन में पानी आ पाता इससे पहले ही मोटर बंद हो गई। एक बार फिर समस्या उत्पन्न हो गई। इसके बाद पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया ने बिजली कंपनी के शहर प्रबंधक अभिषेक कन्नौजे से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मै स्वयं आकर देखता हूं। इसके बाद उन्होंने ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। इस बीच पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया ने लगातार नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और जलकार्य प्रभारियों से फोन पर संपर्क कर टैंकरों से वार्ड में पानी की आपूर्ति की। इस बीच वे पंप स्टैंड पर टैंकर लेने भी गए। टैंकर पर चढ़कर पानी देखते रहे। उन्होंने स्वयं खड़े रहकर पानी वितरित कराया। एक तरफ टैंकर से पानी की आपूर्ति की और दूसरी तरफ वोल्टेज की समस्या दूर करने ट्रांसफार्मर बदलवाने का काम कराया। दोपहर 3.30 बजे तक ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य हुआ। इसके बाद मोटर चालू हो गई वार्डवासियों को टैंकर और ट्यूबवेल से पर्याप्त पानी मिल सका। वार्ड पार्षद ज्योति बाबरिया ने कहा कि जनता ने जीतकर नगरपालिका में भेजा है इसलिए उनकी हर समस्या अब हमारी समस्या है। हमारा प्रयास यही रहता है कि वार्ड की जनता बिजली, पानी, सफाई और सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए परेशान ना हो।
