इटारसी। डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में डॉक्टरों और आवश्यक मशीनों की कमी सहित अस्पताल की दुर्दशा की कहानी जल्द ही 5 हजार पोस्टकार्डों में जनता की आवाज को शब्दों में पिरोकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर घर- घर जाएंगे। जनता की स्वास्थ्य सुविधा के मुद्दे के लिए कांग्रेस न्याय यात्रा भी निकालेगी।
यह निर्णय मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया। बैठक में पूर्व में किए गए आन्दोलन, ज्ञापन, हस्ताक्षर अभियान, धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल सहित जल सत्याग्रह के बाद अगली रणनीति के रूप में न्याय यात्रा निकालने पर सहमति बनी और साथ ही साथ मुख्यमंत्री के नाम पांच हजार से ज्यादा पोस्ट कार्ड पोस्ट कर इटारसी के शासकीय अस्पताल की बदहाल स्थिति से अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने कहा कि इटारसी के आसपास जुड़े गाँव सहित पूरा शहर एक मात्र डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पर निर्भर हैं। बिल्डिंग बन गई लेकिन बिना डॉक्टरों के इलाज कैसे होगा। अब हम सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की माँग तथा सभी उपकरणों के साथ सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरा कराने के लिए जनता तक पहुँचेंगे इटारसी में जन आन्दोलन खड़ा करेंगे। बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने।अपने उद्बोधन में भाजपा सरकार और जिला प्रशासन सहित यहां की लचर व्यवस्था पर अपनी बात रखी। विशेष रूप से आमंत्रित किए गए सुधांशु।मिश्रा ने भी अपनी बातों ने कहा कि मैं कांग्रेसी नहीं हूँ।लेकिन कांग्रेस को प्यार करता हूँ। इसलिए यहां आया हूँ।।मुद्दा जनहित का है इसलिए मैं आपके साथ खड़ा रहूँगा बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मोहन झलिया, राकेश चंदेले, जयप्रकाश अग्रवाल, विजय बाबू चौधरी, दिलीप गोस्वामी, पंकज राठौर, संजय ठाकुर, अंजलि कालोसिया , नेहा चावरे, पप्पी कालोसिया, धर्मेंद्र मालवीय, गुफरान अंसारी, रजनीकांत सोनकर, गोल्डी बेस, शोम दुबे, लाली सलूजा, अमित गुप्ता, सुशील बस्तरवार, दयाल लालवानी, संजय धर ,कन्हैया गोस्वामी, अनिल सोनकिया, लक्ष्मी नारायण राजवंशी, नरेंद्र वर्मा फारूक, भाईजान ,अनिल रैकवार, हरिनारायण थापक, पिंकी शर्मा, अतुल तिवारी, अभिषेक ओझा, कादिर भाई जान ,रमजान भाई, चंद्रकांत बहारे, पप्पू आठनेर, अनूप गांचले सहित अन्य मौजूद रहे।
