एक युवक की मौत से उजागर हुआ ऑनलाइन गेमिंग क्रिकेट सट्टा का भयावह चेहरा, इटारसी शहर में भी कई सफेदपोश चेहरे खिला रहे हैं ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा….

नर्मदापुरम। देहात थाना क्षेत्र के बाबई रोड स्थित यशराज होटल के कमरे में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस और परिजनों के पहुंचने के बाद युवक की मौत के पीछे का जो कारण सामने आया है उस पर ध्यान देकर हर परिवार और पुलिस के जिम्मेदारों को भी गंभीर होना पड़ेगा। युवक ने अपनी जान सिर्फ इसलिए दी कि उसे कुछ लोग पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। यह प्रताड़ना कथित तौर ऑनलाइन गेमिंग क्रिकेट सट्टे की कथित रकम की वसूली को लेकर दी जाने की बातें सामने आ रही है। इसका खुलासा युवक के मृत्यु पूर्व लिखे सुसाइड नोट से हो रहा है। क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अकेले नर्मदापुरम में ही नहीं बल्कि इटारसी में अपना कारोबार जिम्मेदारों के साथ सांठगांठ कर फुल संरक्षण में चला रहे हैं।

यह है मामला

बाबई रोड स्थित होटल यशराज में एक युवक की आत्महत्या किए जाने की खबर पुलिस तक पहुंची थी। इसके बाद देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर घटनास्थल पहुंचे और फिर परिजनों को जानकारी दी। घटना के संबंध में टीआई प्रवीण चौहान के अनुसार मृतक अमित दीवान 31 वर्ष हाउसिंग बोर्ड निवासी था जो लेटेस्ट मोबाइल शॉप में काम करता था। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्रिकेट सट्टे से जुड़ा है मामला                                            युवक की मौत का मामला क्रिकेट सट्टे से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल पर जो सुसाइड नोट मिला है उसमें मृतक अमित दीवान ने उसकी प्रताड़ना का जिक्र भी किया है। सुसाइड नोट में मृतक अमित दीवान ने यह भी लिखा है कि मैं जीना चाहता हूं भोला भैया, दे चुका हूं पैसा, पर यह लोग मांग रहे हैं….सॉरी दीदी। मृतक ने कथित तौर पर यह भी लिखा है कि मेरे घर पर कोई नहीं जाए, मैं पैसा दे चुका हूं। दो लोग इनके चक्कर में आकर आत्महत्या कर चुके हैं, जिसमें अमित के नाम का जिक्र भी आया है। सूत्रों के अनुसार मृतक ने अपने जो सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख किया है कि यह लोग ऑनलाइन गेमिंग का काम करते हैं,नेताजी इनको सपोर्ट करते हैं। मृतक के इन शब्दों ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों की दहशत का चेहरा भी साफ कर दिया है हालांकि पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट में जिक्र किए गए नामों का खुलासा नहीं किया है।      

परिजनों ने किया शव रखकर चक्काजाम                             ऑनलाइन गेमिंग आईपीएल क्रिकेट सट्टे से जुड़ा हुआ मामला सामने आने के बाद और सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम सामने आने के बाद मृतक के शव को लेकर परिजनों और शुभचिंतकों ने मीनाक्षी चौक पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने सुसाइड नोट में लिखे नामों वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले में कड़ी कार्रवाई का जब आश्वासन दिया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और परिजनों को मीनाक्षी चौक से हटाने को तैयार हुए।

इटारसी में भी चल रहा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा  

क्रिकेट के सट्टे का कारोबार अमरबेल की तरह फैल गया है। अकेले नर्मदापुरम ही नहीं इटारसी शहर में भी क्रिकेट का सट्टा चरम पर है। क्रिकेट के खेल के नाम पर शहर में कई सफेदपोश चेहरे सट्टा कारोबार का संचालन कर रहे है। इस लोगों ने दिखावे के नाम पर अलग अलग व्यवसाय खोल रखे हैं मगर असली खेल क्रिकेट के सट्टे के नाम पर हो रहा है। पूरे शहर के सामने इस कारोबार से जुड़े लोगों के नाम हैं मगर इस कारोबार के रोकथाम की जिम्मेदारी जिन पर है उनकी तरफ से कभी इन लोगों पर शिकंजा नहीं कसा जाना भी जनता के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।

इनका कहना है

मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान के बाद FIR दर्ज की जाएगी। ऑनलाइन गेमिंग क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों की जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पराग सैनी, एसडीओपी नर्मदापुरम