प्रदेश कांग्रेस महासचिव केलू उपाध्याय बोले सौरभ शर्मा की डायरी के 6 पन्नों से 1300 करोड़ का हिसाब सामने आया है तो 66 पन्नों में कितना होगा
इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव राजकुमार केलू उपाध्याय ने जिला आरटीओ अधिकारियों की पिछले 15 सालों की नगदी और संपत्ति की जांच की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि क्या कोई एजेंसी,लोकायुक्त,ईडी,सीआईडी यह बताने की कोशिश करेगी कि सौरभ शर्मा की डायरी के यह 6 पन्ने कहां से आए। 6 पन्नों का हिसाब जो मीडिया और अखबारों में छपा यह कहां से आया। भ्रष्टाचार का बहीखाता इतना भयंकर है कि मासिक आय की गणना मुश्किल है। छोटे और बड़े टोलो से करोड़ों रुपए की उगाही की गई है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि हमारे जो 19 चेक पोस्ट आरटीओ जिसमें 51 आरटीओ और 19 चेक पोस्ट बैरियर जिससे वसूली की जाती थी, दिलचस्प बात यह है कि तीन एजेंसियों ने छापामारी की लेकिन सौरभ शर्मा कहां है इसका अभी भी पता नहीं। तीन एजेंसियों की जांच के बाद भी यह पता नहीं पड़ा कि सौरभ शर्मा कहां है, एक तरह से जांच रुक गई है। 1300 करोड रुपए के 6 पन्ने आए हैं सरकार इसकी जवाबदारी ले कि प्रदेश किस ओर जा रहा है। कोई छोटा कर्मचारी अगर रिश्वत लेता है तो अखबार के फ्रंट पेज में खबर बनती है। वर्ष 2021 के बाद सरकार ने कहा कि हम चेक पोस्ट समाप्त करेंगे, इसका मतलब है कि हम सरकार को कुछ नहीं देंगे पर चेक पोस्ट जारी रखेंगे।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव केलू उपाध्याय ने कहा कि क्या कारण है कि तीन एजेंसियों के बाद भी किसी से पूछताछ आज तक क्यों नहीं हुई। जिला आर टी ओ अधिकारियों के पिछले 15 वर्षों की नगदी, संपत्ति की जांच आयकर विभाग के अधिकारियों को करना चाहिए। केलू उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का नया चेहरा सामने आया है। लोकायुक्त से मांग करते है कि जो डायरी सबसे पहले सामने आई थी, मुख्यमंत्री को इसकी जांच कराई जाना चाहिए, पिछले 15 साल का रिकॉर्ड है, सरकार जांच कर सकती है। यहां केवल परिवहन विभाग का भ्रष्टाचार नहीं है, इसके अलावा नगरीय निकाय,राजस्व,खनिज, पुलिस,पंचायत विभाग,खाद्य विभाग,ऊर्जा विभाग,स्वास्थ्य, शिक्षा ,सहकारिता विभाग का अलग-अलग तरीके से प्रदेश करप्शन का पर्याय बनता जा रहा हैं। केलू उपाध्याय ने कहा कि जिस तरीके से भू माफियाओं ने प्रदेश को लूटा है, वही कोई विभाग ऐसा नहीं बचा जहां बिना पैसे का काम होता हो, कोई कर्मचारी बगैर पैसे लिए कोई काम नहीं करता, प्रदेश लूट और करप्शन का पर्याय बन गया है। यह 6 पेज चिल्ला चिल्ला कर जिसकी गवाही दे रहे हैं। एक महीने के करीब हो गया, लेकिन सौरव शर्मा कहां है यह पता नहीं है। अभी छह पन्नों का हिसाब सामने है तो 66 पन्नों में कितना हिसाब होगा। सौरभ शर्मा को पब्लिक के सामने लाना चाहिए जिससे जिन नेताओं के नाम आ रहे हैं उनसे भी पूछताछ हो लेकिन मामले में पूरा गोलमोल किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव केलू उपाध्याय ने कहा कि स्वाभाविक है जांच एजेंसी पर सवाल उठेंगे, असली डायरी सामने नहीं आ रही है। सौरभ शर्मा नहीं मिल रहा तो डायरी के हिसाब से पूछताछ करो, एजेंसी चोरों को बचा क्यों रही है।