भोपाल मंडल में नवंबर माह में 2.86 लाख यात्रियों ने बुक किए मोबाइल ऐप से टिकट बुक, रेलवे को हुई 43.35 लाख रुपए की कमाई..

इटारसी। भोपाल मंडल में अनारक्षित टिकट खरीदने की प्रक्रिया को सरल और तेज़ बनाने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप यात्रियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। लगातार जागरूकता अभियानों और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के प्रयासों के कारण यह ऐप यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
नवंबर 2024 के दौरान भोपाल मंडल में 2,86,015 यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग कर टिकट बुक किया। इसका सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर की लंबी कतारों से छुटकारा मिला, साथ ही समय और संसाधनों की बचत हुई।

यूटीएस ऑन मोबाइल एप के मुख्य लाभ

  1. यात्रियों को मिलेगा कतारों से छुटकारा
  2. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी
  3. इससे कागज की बचत भी होगी।
  4. डिजिटल भुगतान से टिकट बुक करना आसान होगा
  5. ऑफलाइन टिकट दिखाने की सुविधा,  मोबाइल नेटवर्क की अनुपलब्धता में भी टिकट मान्य रहेगा

इनका कहना है
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि अनारक्षित टिकट यात्रियों को समय की बचत और तनावमुक्त यात्रा का अनुभव देने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप बेहद लाभकारी है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे इस डिजिटल सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं और समय के साथ कदम मिलाते हुए कागज रहित और सरल टिकटिंग प्रक्रिया अपनाएं। भोपाल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। यह यात्रियों को हर स्टेशन पर अनारक्षित टिकटिंग का तेज़ और भरोसेमंद विकल्प प्रदान करता है।