भारतीय किसान संघ की बैठक रूपापुर में आयोजित की, समस्याओं पर चर्चा हुई
इटारसी। भारतीय किसान संघ की बैठक ग्राम रूपापुर के पंचवटी बगीचा में आयोजित की गयी । जिसमें संगठन की आगामी रूपरेखा तय की गयी है । बैठक में मुख्य रूप से संभागीय प्रचार प्रसार प्रमुख उदयकुमार पाण्डेय उपस्थित रहे । संगठन आगामी महीनें में विभिन्न उत्सव मनाएगा, जिसकी विस्तृत चर्चा बैठक में की गयी है।
समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा
भाकिसं के तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी नें बताया कि तहसील क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गयी है,जिनके निराकरण हेतु आगामी समय में तहसील स्तरीय आंदोलन भाकिसं करनें वाला है जोकि निम्न है-
1- संपूर्ण नहरों में फुल गेज से पानी चलाया जावे, एवं सिंचाई विभाग टेल क्षेत्र के किसानों को भी पानी मिलना सुनिश्चित करे ।
2- सिंचाई हेतु तहसील क्षेत्र में 10 घंटे पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जावे ।
3- शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के एफएक्यू में शिथिलता बरती जावे । क्योंकि अनियमित बारिश एवं आंधी से धान की फसलें आड़ी हुई थी ।
4- मंडी में किसानों की धान का न्यूनतम मूल्य 3100 रू हो ।
5- इटारसी मंडी में बड़े फ्लेट कांटों में हम्माली की राशि तत्काल हटायी जावे,क्योंकि किसान फ्लेट कांटों का भुगतान करता है ।
6- ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त PMGSY अंतर्गत निर्मित सड़कों का सुधार कार्य हो ।
7- समस्त शासकीय गोहे का निर्माण शीघ्र किया जावे ।
8-भीषण ठंड में किसानों को दिन के समय सिंचाई हेतु बिजली प्रदान की जावे ।
9- सिलारी-गुर्रा मार्ग पर बनी पुलिया की ऊंचाई बढ़ायी जावे ।
भारत माता पूजन आयोजित करेगा भाकिसं
भाकिसं तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख नरेन्द्र गौर नें बताया कि भारतीय किसान संघ आगमी 15 जनवरी से 26 जनवरी त संपूर्ण तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में भारतमाता पूजन का आयोजन करेगा, जिसका उद्देश्य किसानों को भी राष्ट्रवाद की मुख्यधारा में लाना एवं राष्ट्रवाद सर्वोपरि मानकर किसानी कार्य करना है ।
ये रहे उपस्थित
बैठक में संभागीय प्रचार प्रसार प्रमुख उदय पाण्डेय,संभागीय मंडी प्रभारी श्रीराम दुबे, संभागीय सदस्य शिवमोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष लखनलाल चौधरी, तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी,सरदार यादव,मोरसिंह राजपूत, रामस्वरूप चौरे, राजेश साध, ओपी महालहा,जगदीश कुशवाहा,हरीश वर्मा, नरेन्द्र गौर, सल्लू चौधरी, कमल गालर, शिवकुमार पटैल, भोलाराम चौरे, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।