नर्मदापुरम. आरटीओ कार्यालय (rto office)के पास स्वास्थ्य विभाग ४२ करोड़ की लागत से जिला अस्पताल (district hospital narmadapuram)के नाम से नई बिल्डिंग बना रहा है। पहले यह बिल्डिंग जच्चा-बच्चा विंग और क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए ही उपयोग करने की योजना थी मगर अब इसमें बदलाव हो गया है। नई बिल्डिंग में पूरे जिला चिकित्सालय को ही शिफ्ट करने का स्वास्थ्य विभाग का मन है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए स्वास्थ्य आयुक्त भोपाल को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है और इसकी स्वीकृति मांगी है।
स्वास्थ्य विभाग ने आईटीआई रोड पर निर्माणाधीन जिला अस्पताल के नए भवन में ही संपूर्ण अस्पताल संचालित करने की योजना बनाई है। जिला अस्पताल का मौजूदा भवन जर्जर है और दो परिसर में अलग-अलग अस्पताल संचालित करने में विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जिला अस्पताल का मौजूदा भवन 300 बिस्तर का है। इसमें सभी विभाग संचालित हैं। यह भवन काफी पुराना है और इसके मरमत के प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित हैं। बरसात में यहां लगातार प्लास्टर गिरने की घटनाएं हुई। अस्पताल में डॉक्टर्स एवं स्टॉफ की भी कमी है। इस स्थिति में महिला एवं शिशु अस्पताल अलग होने से स्टॉफ संबंधी समस्या भी आ रही थी। जिसके बाद सीएमएचओ ने नया प्रस्ताव तैयार किया है।
नए जिला अस्पताल में 500 बिस्तर होंगे
स्वास्थ्य विभाग ने जो प्रस्ताव आयुक्त को भेजा है उसमें जिला अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाने की मांग की गई है। विभाग ने बताया कि नर्मदापुरम जिले की सीमा से सटे दूसरे जिलों से भी मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। अभी जिला अस्पताल में 300 बेड हैं, लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने से जिला अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाकर 500 बेड की जाएगी।
13.28 करोड़ से सीसीयू
नए भवन में 13 करोड़ 28 लाख 94 हजार की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण भी किया जा रहा है। यह यूनिट 50 बिस्तरों की होगी। इसमें किसी भी घटना-दुर्घटना के शिकार लोगों को उपचार देने की सुविधा होगा। साथ ही पहले चरण में मदर एंड चाइल्ड विंग के साथ ही इस यूनिट का काम भी पूरा होगा। इस यूनिट के शुरू होने से गंभीर मरीजों को सुविधा मिलेगी।
इनका कहना है
आईटीआई के सामने नए परिसर में जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में पूरा जिला अस्पताल शिफ्ट करने का प्रस्ताव भेजा है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। जो प्रस्ताव भेजा गया है उसमें सांसद व विधायकों की ओर से दिए गए सुझाव का भी उल्लेख किया है।
डॉ दिनेश दहलवार, सीएमएचओ नर्मदापुरम