नर्मदापुरम। औबेदुल्लागंज से बैतूल जाने वाले नेशनल हाईवे-46 पर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई हालांकि हादसे में कुछ बच्चियों को चोटें जरूर आईं मगर सुकून की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई। दरअसल नर्मदापुरम में चंद्रपुरा पुलिया के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई। घटना रविवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। गाड़ी में 10 बच्चियों समेत 12 लोग सवार थे, जो घायल हुए। यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने से हुआ। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर डायल 100 पुलिस और देहात थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा। घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। घायलों में दो को ज्यादा चोटें आई है। जिनका इलाज जारी है। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान के मुताबिक बोलेरो में 10 बच्चियां और 2 पुरुष बैठे थे। जो जिला रायसेन के ग्राम हाकम खेड़ी से महाराष्ट्र जा रहे थे। सुबह 4 बजे घर से निकले थे। चंद्रपुरा पुलिया के पास अचानक से गाड़ी अनबैलेंस हुई, जो फोरलेन के साइड में डिवाइडर से टकरा गई। 10 बच्चियां और ड्राइवर और एक वयस्क व्यक्ति घायल हुआ है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। हादसे के पीछे यह जानकारी सामने आ रही है कि चंद्रपुरा पुलिया के पहले चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिसके कारण वाहन डिवाइडर में जा घुसा।