सड़क का टेंडर लेने के काम चालू नही होने से भाजपा पार्षद और ठेकेदार में ठनी, टेंडर निरस्त करने भाजपा पार्षद ने  दिया ज्ञापन…

=भाजपा पार्षद ने ठेकेदार अर्पित जैन का कांटेक्‍ट निरस्‍त करने सौंपा नपाध्‍यक्ष पंकज चौरे को ज्ञापन

=पार्षद का आरोप, वार्ड क्रमांक 19 में सडक निर्माण का टेंडर लेने के बाद भी ठेकेदार नहीं बना रहा है सडक

इटारसी। वार्ड 19 की एक सड़क का टेंडर हुए करीब 6 महीने का वक्त बीत चुका है। बावजूद इसके ठेकेदार ने सड़क का काम चालू नही किया है। सड़क का काम चालू नही होने से नाराज भाजपा पार्षद ने ठेकेदार के विरुद्ध ही झंडा उठा लिया है। भाजपा पार्षद ने नपाध्यक्ष पंकज चौरे से मिलकर ठेकेदार को शिकायत की और टेंडर निरस्त करने संबंधी ज्ञापन सौंपा।
वार्ड 19 से भाजपा पार्षद व युवा आदिवासी नेता राहुल प्रधान ने  नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनके वार्ड की महत्‍वपूर्ण सडक का ठेका 6 माह पूर्व लेने के बाद भी ठेकेदार अर्पित जैन रोड नहीं बना रहे हैं। इसलिए उनका टेंडर निरस्‍त करते हुए नया टेंडर सडक के निर्माण के लिए लगाया जाए। साथ ही ठेकेदार पर जुर्माने सहित अन्‍य सख्‍त कार्रवाई की जाए ताकि वह इस तरह की हरकत आगे से नहीं करें। भाजपा पार्षद राहुल प्रधान ने नपाध्‍यक्ष  चौरे को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि वार्ड 19 मालवीय गंज में श्रीकृष्‍णा आईटीआई के बाजू में दो महत्‍वपूर्ण रास्‍तों को जोडने वाली एक मुख्‍य रोड के निर्माण का कार्य 6 महीने पहले शुरु होना था जिसका निर्माण कार्य अर्पित जैन ठेकेदार के पास हैं पिछले 6 महीने से मेरे द्वारा उक्‍त ठेकेदार से सहजता पूर्वक आग्रह करने के बाद भी आज तक रोड निर्माण कार्य नहीं प्रारंभ किया गया। एक जनप्रतिनिधि के रूप में मेरे आग्रह को अनसुना करना कार्य में लापरवाही करने और तय समय से निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने से वार्डवासियों को असुविधा का सामाना करना पड रहा है। पार्षद राहुल प्रधान ने नपाध्‍यक्ष पंकज चौरे से मांग की है कि ऐसे ठेकेदार का टेंडर निरस्‍त करते हुए नए सिरे से टेंडर निकाला जाए और नगरपालिका के कार्यों से संबंधित ठेकेदार को ब्‍लैक लिस्‍ट किया जाए। पार्षद राहुल प्रधान का कहना है कि इनकी लापरवाही के कारण उनकी वार्ड में छवि खराब हो रही है।
इनका कहना है
हमने नपाध्‍यक्ष को ज्ञापन सौंपकर वार्ड क्रमांक 19 में सडक निर्माण का टेंडर लेकर निर्माण कार्य न करने वाले ठेकेदार अर्पित जैन का टेंडर निरस्‍त करने की कार्रवाई के लिए कहा है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण मेरी छवि वार्ड में धूमिल हो रही है। मेरी मांग है सिर्फ टेंडर निरस्‍त करने की कार्रवाई न करते हुए ऐसे लापरवाह ठेकेदार को ब्‍लैक लिस्‍ट किया जाए।
राहुल प्रधान, पार्षद वार्ड 19

हमारे पार्षद साथी ने उनके वार्ड में सड़क से संबंधित समस्या बताई है। ठेकेदार को काम चालू करने निर्देशित किया जाएगा।

पंकज चौरे, नपाध्यक्ष इटारसी

काम मे लापरवाही करने के आरोप गलत हैं। कुछ समस्याओं के कारण काम चालू नही हो पाया था। जल्द ही उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा जिसके बाद काम चालू किया जाएगा।

अर्पित जैन, ठेकेदार
…………………